AKTU Result Out: इन छात्रों का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से चेक करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

AKTU Result Out: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। ये परिणाम MURP, M.ARCH, M.TECH, BHMCT और B.VOC पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए जारी किए गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट AKTU की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Overview

विवरणजानकारी
विश्वविद्यालय का नामडॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU)
सत्र2023-24
पाठ्यक्रमMURP, M.ARCH, M.TECH, BHMCT, B.VOC
घोषित परिणामप्रथम वर्ष (सभी पाठ्यक्रम) और द्वितीय वर्ष (केवल B.VOC)
घोषणा तिथि18 दिसंबर, 2024
परिणाम देखने की वेबसाइटaktu.ac.in

AKTU Result Out

AKTU ने सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें MURP, M.ARCH, M.TECH, BHMCT (प्रथम वर्ष) और B.VOC (प्रथम और द्वितीय वर्ष) पाठ्यक्रमों के परिणाम शामिल हैं।

छात्र अपने परिणाम AKTU की वेबसाइट पर “One View Portal” के माध्यम से देख सकते हैं। यह परिणाम सक्षम स्तर से अनुमोदन के बाद घोषित किए गए हैं।

सभी संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे इस सूचना को छात्रों तक तुरंत पहुंचाएं। छात्र वेबसाइट पर लॉगिन करके अपने परिणाम आसानी से देख सकते हैं।

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date: 17/12/2024

विषयः सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर परीक्षा के कतिपय पाठ्यक्रमों के रेगुलर छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित / जारी किये जाने के सम्बना में।

महोदय,

कृपया उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की सम्पन्न हुई परीक्षाओं के MURP, MARCH, M.TECH, BHMCT & B.VOC पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष तथा B.VOC पाठ्‌यक्रम के द्वितीय वर्ष के रेगुलर छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के उपरान्त जारी/घोषित किया जा रहा है,

जो विश्वविद्यालय की बेवसाइट www.aktu.ac.in (One View) पर अपलोड एवं उपलब्ध करा दिया गया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्नुसार अवगत होते हुए अपने संस्थान में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए यथा आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें।

Important Link

Check ResultClick Here
Download Notice Click Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
AKTU Official WebsiteClick Here

Leave a Comment