Bteup Official Notice : Exam को लेकर अभी – अभी जारी हुआ नोटिस।

Bteup Official Notice : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश BTEUP के सचिव अजीत कुमार मिश्र जी अभी अभी एग्जाम को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी किए हैं। इस आर्टिकल में इस नोटिस के बारे में पूरी जानकारी दी गई है तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Overview

Board BTEUP
Notice Related Odd Semester Exam
Notice Released Date 02/12/2024
Join TelegramClick Here
Bteup Official Websitebteup.ac.in

Bteup Odd Semester Exam Latest Update

दोस्तों प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव अजीत कुमार मिश्र जी ने 2 दिसम्बर 2024 को एग्जाम को लेकर जो नोटिस जारी किए है उसका विषय ” विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर 2024 की परीक्षा के संबंध में। है

दोस्तों इस नोटिस में बताया गया है कि 03/09/2024 को जारी नोटिस में 42 Courses का Updated Syllabus लागू किया गया है। ऐसे में जितने छात्र छात्राओं का Year Back लगा है और वह Readmission करा रहे है तो ऐसे छात्रों को Updated सिलेबस के अनुसार परीक्षा देना होगा।

सचिव जी ने यह भी बताया गया है कि Lateral Entry से नए Admission लेने वाले छात्र छात्राओं तथा पूर्व वर्षों में एडमिशन लेने वाले छात्र छात्राओं का Qualifying Paper पुराने सिलेबस के अनुसार होगा।

Bteup Odd Semester Exam Date 2024 : जानें अब कबसे होगा एग्जाम।

दोस्तों इस नोटिस का पूरा डिटेल्स नीचे दिया गया है। आप सभी लोग लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Bteup Official Notice Details

Notice Released Date : 02/12/2024

विषयः विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर 2024 की परीक्षा के संबंध में ।

महोदय,

कृपया पूर्व में प्रेषित परिषद कार्यालय के पत्र सं० प्राशिप / सी०डी०सी०/2024/5847 / दिनांक 03/09/2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसमें 42 पाठ्क्रमों में सत्र 2024-25 से पुनरीक्षित पाठ्यचर्या लागू किये जाने के संदर्भ में निर्देशित किया गया है।

उपरोक्त के संबंध में ही अवगत कराना है कि सम सेमेस्टर / वार्षिक / बैक पेपर परीक्षा, जून 2024 के पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम के पश्चात उपरोक्त संदर्भित पत्र में अंकित 42 पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में पुनः प्रवेशित छात्र (Year Back के पश्चात Re Admission) विषम सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर 2024 में संबंधित ब्रान्च के नये पाठ्यक्रम के अनुसार ही परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

यह भी अवगत कराना है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में लेटरल इन्ट्री में नवप्रवेशित छात्र एवं पूर्व वर्षों में प्रवेशित लेटरल इन्ट्री के छात्र, क्वालीफाइंग पेपर में पुराने पाठ्यक्रम के अनुसार ही विषम सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर 2024 में सम्मिलित होंगे।

Important Link

Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
BTEUP Official WebsiteClick Here
studycoach91  के बारे में
For Feedback - admin@studycoach91.com
© 2025 Studycoach91 | All rights reserved | Made With By Studycoach91t
Notifications Powered By Aplu