AKTU Official Notice: ऑनलाइन एग्जाम के एग्जाम सेंटर को लेकर आया बड़ी अपडेट, अभी जारी हुआ नोटिस

AKTU Official Notice : डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने सत्र 2024-25 के कैरी ओवर परीक्षाओं को कम्प्यूटर बेस्ड MCQ मोड में आयोजित करने की योजना बनाई है। इस उद्देश्य के लिए संबद्ध संस्थानों से उनके IT INFRASTRUCTURE की जानकारी मांगी गई है।

इस आर्टिकल में इस नोटिस के बारे मे पुरी जानकारी दिया गया है। आप इसे अंत तक जरूर पढ़े। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें।

Overview

विश्वविद्यालय का नामडॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU)
परीक्षा का प्रकारकैरी ओवर परीक्षाएं (कम्प्यूटर बेस्ड MCQ मोड)
Notice Released Date21/12/2024
सूचना की अंतिम तिथि31 दिसंबर, 2024
IT जानकारी जमा करने का माध्यमGoogle Form Link
संपर्क ईमेलjcoe@aktu.ac.in
आधिकारिक वेबसाइटaktu.ac.in

Notice Details

AKTU ने घोषणा की है कि 07 जून, 2024 को हुई विद्या परिषद की 71वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कैरी ओवर परीक्षाओं को कम्प्यूटर बेस्ड MCQ मोड में आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय संबद्ध संस्थानों को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित करेगा।

इसके लिए सभी संबद्ध संस्थानों को उनके IT INFRASTRUCTURE की जानकारी विश्वविद्यालय को उपलब्ध करानी होगी। जानकारी प्रदान करने के लिए गूगल फॉर्म लिंक यहां क्लिक करें

संस्थानों से अनुरोध है कि वे यह जानकारी 31 दिसंबर, 2024 तक अवश्य उपलब्ध कराएं। यदि किसी संस्थान को इस संबंध में कोई संदेह हो या जानकारी की आवश्यकता हो, तो वे ईमेल आईडी jcoe@aktu.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date : 21/12/2024

विषयः विश्वविद्यालय द्वारा कम्प्यूटर बेस्ड, MCQ मोड में परीक्षाओं हेतु IT INFRASTRUCTURE जानकारी / विवरण उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक विश्वविद्यालय दिनांक 07.06.2024 को सम्पन्न हुई विद्या परिषद की 71वीं बैठक में लिये गये निर्णय “विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों में अध्ययनरत ऐसे छात्र/छात्राओं जिनके कतिपय विषयों में कैरी ओवर होने के कारण पाठ्यक्रम पूर्ण नही कर सकें

ऐसे छात्र/छात्राओं की कैरी ओवर परीक्षायें कम्प्यूटर बेस्ड, MCQ मोड में आयोजित कराये जाने के उददेश्य से विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों को परीक्षा केन्द्र बनाए जाने पर विचार हेतु सम्बंद्ध संस्थानो के IT INFRASTRUCTURE की जानकारी / विवरण वांछित है।

अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त से संबन्ध में IT INFRASTRUCTURE से सम्बन्धित समस्त जानकारी/विवरण दिये गये गूगल लिंक https://forms.gle/rDh4f9cauRFQR7iT9 पर दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें। उपरोक्त के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त किये जाने हेतु ई-मेल आई०डी० jcoe@aktu.ac.in सम्पर्क कर सकते है।

Important Link

Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Home PageClick Here
AKTU Official WebsiteClick Here

1 thought on “AKTU Official Notice: ऑनलाइन एग्जाम के एग्जाम सेंटर को लेकर आया बड़ी अपडेट, अभी जारी हुआ नोटिस”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top