Bteup Exam Date Changed Official Notice: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (BTEUP) ने दिसंबर 2024 में आयोजित होने वाली विषम सेमेस्टर और विशेष बैक पेपर परीक्षा की एक महत्वपूर्ण ऑफिशल नोटिस जारी किया है जो Pharmacology (क्यू०पी० संख्या 2606) की परीक्षा तिथि में बदलाव को लेकर है।
इस आर्टिकल में इस नोटिस के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है तो अंत तक जरूर पढ़ें। और लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।
Table of Contents
Overview
Board | Bteup |
---|---|
परीक्षा का नाम | BTEUP विषम सेमेस्टर और विशेष बैक पेपर परीक्षा 2024 |
संशोधित प्रश्नपत्र संख्या | 2606 (Pharmacology) |
पूर्व निर्धारित तिथि | 08 जनवरी 2025 (द्वितीय पाली) |
नई तिथि | 15 जनवरी 2025 (प्रथम पाली) |
आधिकारिक वेबसाइट | www.bteup.ac.in |
Bteup Exam Date Changed Official Notice Update
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (BTEUP) ने दिसंबर 2024 में आयोजित होने वाली विषम सेमेस्टर और विशेष बैक पेपर परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। Pharmacology (प्रश्नपत्र संख्या 2606) की परीक्षा, जो पहले 08 जनवरी 2025 को द्वितीय पाली में आयोजित होनी थी, अब 15 जनवरी 2025 को प्रथम पाली में आयोजित की जाएगी।
छात्रों से अनुरोध है कि वे अपनी तैयारी संशोधित तिथि के अनुसार करें। परिषद ने संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे छात्रों को इस बदलाव की जानकारी दें और उन्हें अद्यतन एडमिट कार्ड, वेरीफिकेशन फॉर्म, और नामावली समय पर उपलब्ध कराएं।
यदि कोई छात्र परीक्षा तिथि की जानकारी के अभाव में परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह जाता है, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य या निदेशक की होगी।
छात्र परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.bteup.ac.in से अपने एडमिट कार्ड और अन्य दस्तावेज समय पर डाउनलोड करें। परीक्षा से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए अपने संस्थान से संपर्क करें।
BTEUP Official Notice Details
Notice Released Date : 24/12/2024
विषयः विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर 2024 दिनांक 08/01/2025 को आयोजित क्यू०पी० संख्या 2606 (द्वितीय पाली) की परीक्षा तिथि में आंशिक संशोधन करने विषयक ।
महोदय,
जैसा कि आप अवगत हैं कि परीक्षा समिति के निर्णय दिनांक 18.12.2024 के अनुकम में परिषद की विषम सेमेस्टर परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसम्बर 2024 की परीक्षाएं दिनांक-23.12.2024 से 13.01.2025 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की जा रही हैं।
उक्त के कम में अवगत कराना है कि परीक्षा के निर्विघ्न, सूचारू एंव शुचितापूर्ण रूप से संचालन के दृष्टिगत परिषद द्वारा सम्यक विचारोपरान्त दिनांक 08/01/2025 को आयोजित क्यू०पी० संख्या 2606 Pharmacology (द्वितीय पाली) विशेष बैंक पेपर की परीक्षा तिथि परिवर्तित करते हुए उक्त विषय की परीक्षा दिनांक 15/01/2025 को (प्रथम पाली) में आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
अतः निर्देशित किया जाता है कि परिवर्तित तिथि के संबंध में छात्र/छात्राओं को अवगत कराते हुए परिषद द्वारा जारी अद्यतन एडमिट कार्ड, वेरीफिकेशन फार्म एवं नामावली समयान्तर्गत परिषद वेबसाइट से डाउनलोड कर समस्त छात्र/छात्राओं को हस्तगत करा दिये जायें।
उक्त कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। अन्यथा की स्थिति में यदि कोई छात्र/छात्रा एडमिट कार्ड एवं परीक्षा तिथि की जानकारी के अभाव में परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह जाता है तो इसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित संस्था के प्रधानाचार्य/ निदेशक का होगा।
APAAR ID Card Apply 2024 : अपार I’D कार्ड, यहां से फ्री में बनाएं
Important Link
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
BTEUP Official Website | Click Here |