Lucknow University Official Notice: अभी जारी हुआ Official Notice

Lucknow University Official Notice: नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम विनय है। अभी-अभी लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से एक official notice जारी हुआ है, जो कि Ph.D. प्रवेश परीक्षा (Session 2024-25) और साक्षात्कार से संबंधित है। इसमें रिजल्ट (Provisional Complete Merit List) और सीट अलॉटमेंट की जानकारी दी गई है।

इस आर्टिकल में आपको इस notice के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़ें। अगर आप ऐसे ही latest updates को सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारे Telegram Channel या WhatsApp Group को जरूर ज्वाइन करें।

Overview

University/Board Nameलखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University)
Notice Related ToPh.D. प्रवेश परीक्षा रिजल्ट (Session 2024-25)
Notice Released Date22 जनवरी 2025
Official Website Linkwww.lkouniv.ac.in

Lucknow University Notice Details

दोस्तों, लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की ओर से Ph.D. प्रवेश परीक्षा (Session 2024-25) और साक्षात्कार के बाद निम्नलिखित विषयों का रिजल्ट (Provisional Complete Merit List) जारी कर दिया गया है।

  • Geology
  • English

रिजल्ट में चयनित अभ्यर्थियों के लिए सीट अलॉटमेंट और Cut off भी जारी किया गया है। अगर आप चयनित हुए हैं, तो अपनी फीस जमा कर सकते हैं। फीस जमा करने की प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और इसकी आखिरी तारीख 26 जनवरी 2025 है।

इसके लिए आपको अपने पहले से प्राप्त Login ID का उपयोग करना होगा। फीस जमा करने के लिए विश्वविद्यालय की Official Website पर जाएं और दिए गए निर्देशों का पालन करें।

तो दोस्तों, यह थी इस notice से जुड़ी ज़रूरी जानकारी। अगर आप इस notice से संबंधित किसी और जानकारी की जरूरत हो, तो आप विश्वविद्यालय की official website पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Lucknow University Official Notice Details

NOTICE

लखनऊ विश्वविद्यालय की Ph.D. प्रवेश परीक्षा (सत्र 2024-25) एंव साक्षात्कार के उपरान्त निम्न विषयों का रिजल्ट (Provisional Complete Merit List) जारी कर दिया गया है।

उपलब्ध सीटों के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों का सीट अलॉटमेंट एंव Cut off जारी किया जा रहा है। पूर्व में प्राप्त लॉगिन आईडी का प्रयोग करके दिनांक 23.01.2025 अपराहन 3:00 बजे से फीस जमा करे। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 26.01.2025 है।

1 Geology
2 English

Important Link

Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Home Page Click Here
LU Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top