AKTU Official Notice: 25 January को लेकर अभी जारी हुआ Important Official Notice

AKTU Official Notice: नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम विनय है। अभी-अभी AKTU की तरफ से एक Official Notice जारी हुआ है। यह Notice राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter’s Day) के अवसर पर schools और Educational Institutions में गतिविधियां और शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित है। इस article में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी, तो इसे अंत तक जरूर पढ़ें।
और हां, latest updates सबसे पहले पाने के लिए हमारे Telegram चैनल या WhatsApp ग्रुप को जरूर join करें!

Table of Contents

Overview

Board/University Nameडॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU)
Notice Relatedराष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter’s Day) से संबंधित
Notice Released Date24 जनवरी 2025
Official Websitewww.aktu.ac.in

AKTU Latest Update

दोस्तों, AKTU ने सभी affiliated institutions को एक notice भेजा है। यह notice राष्ट्रीय मतदाता दिवस जो कि 25 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा, उससे जुड़ा हुआ है। इस notice में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार और भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की ओर से यह निर्देश दिए गए हैं कि schools और colleges में इस दिन activities और शपथ ग्रहण समारोह (pledge ceremony) का आयोजन किया जाए।

इसके साथ ही, सभी institutions को अपने स्टाफ और छात्रों को सुबह 11 बजे या अपनी सुविधा के अनुसार मतदाता शपथ (Voter’s Pledge) दिलाने का कार्यक्रम आयोजित करना है। इस पहल का उद्देश्य सभी को मतदान का महत्व समझाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देना है।

AKTU ने यह भी बताया है कि इसे लेकर सभी institutes को निर्देश (instructions) दिए गए हैं। सभी कार्यक्रमों को उचित तरीके से आयोजित करने और छात्रों व कर्मचारियों को शामिल करने की अपेक्षा की गई है।

तो दोस्तों, चलिए इस वर्ष के राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हम सब एकजुट होकर इस पहल को सफल बनाएं और लोकतंत्र को और मजबूत करें। अगर आपके स्कूल या कॉलेज में इस दिन कोई event हो तो उसे जरूर attend करें।

आशा है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। Updates के लिए जुड़े रहें! 

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date: 24/01/2025

विषयः राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25.01.2025 को मनाये जाने के संबंध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषय के संबंध में प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के पत्र संख्याः 1/861000/2025 दिनांक 24.01.2025 (प्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।

उक्त के संदर्भ में अवगत कराना है कि शासन के पत्र में उल्लिखित मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या-63/सीईओ-6-60/6-2022 दिनांक 17.01.2025 भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पत्र संख्या-491/SVEEP-I/NVD/2024 दिनांक 16.01.2025 के माध्यम से. राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के संबंध में

स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में गतिविधियां एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के साथ ही अपने अधीनस्थ सभी कार्यालयों में दिनांक 25.01.2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे अथवा अपनी सुविधानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित कराने की अपेक्षा की गयी है।

अतः मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन के पत्र में उल्लिखित भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पत्र दिनांक 16.01.2025 में की गयी अपेक्षानुसार आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें।

Important Link

Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Home PageClick Here
AKTU Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top