AKTU Final Year DTR: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने 16 July 2025 को एक ऑफिशल नोटिस जारी किया है, इसके बारे में पूरा डिटेल्स नीचे दिया गया है।
नोटिस को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं, लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले अपने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

Table of Contents
Overview
University | AKTU |
Notice Related | बी०टेक पाठ्यक्रम के अष्ठम (8) सेमेस्टर के रेगुलर छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणामों की Digital Tabulation Register (DTR) प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में। |
Notice Released Date | 16/07/2025 |
Official Website | aktu.ac.in |
AKTU Official Notice Details
विषयः सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर परीक्षाओं के बी०टेक पाठ्यक्रम के अष्ठम (8) सेमेस्टर के रेगुलर छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणामों की Digital Tabulation Register (DTR) प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के प्रथम चरण की दिनांक 16 मई, 2025 से दिनांक 13 जून, 2025 के मध्य सम्पन्न हुई परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले बी०टेक० पाठ्यक्रम के अष्ठम सेमेस्टर के रेगुलर छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदनोपरान्त जारी/घोषित कर दिया गया है।
उक्त के क्रम सूच्य है कि उपरोक्त परीक्षाओं में बी०टेक पाठ्यक्रम के अष्ठम (8) सेमेस्टर के रेगुलर छात्रों के घोषित / जारी किये गये परीक्षा परिणामों से सम्बन्धित Digital Tabulation Register (DTR) संस्था के ई०आर०पी लॉगिन में अपलोड/ उपलब्ध करा दी गई है।
उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि आपके संस्थान के ई०आर०पी० लॉगिन में उपलब्ध कराये गये Digital Tabulation Register (DTR) की अपने स्तर से परीक्षण / सत्यापन कराते हुए परीक्षा परिणाम अपूर्ण होने की दशा में समस्त प्रमाण पत्रों सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के माध्यम से प्रकरण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्नुसार अवगत होते हुए यथा आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें, ताकी सभी अपडेट आपको समय से मिल सके।
Important Link
Download Notice | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Official Website | Click Here |