Bteup Result 2022 Update हो रहा है | BTEUP Latest News

VINAY KUMAR
4 Min Read

Bteup Result 2022 Update हो रहा है Bteup Latest News Today

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

 

बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के सम सेमेस्टर परीक्षा 2022 के स्क्रुटनी तथा रिवैल्युएशन को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

Board of Technical education Uttar Pradesh नी सम समेस्टर परीक्षा 2022 कराया था जिसका रिजल्ट भी उन्होंने घोषित कर दिया था। लेकिन उनके सम सेमेस्टर परीक्षा 2022 में आए हुए रिजल्ट से काफी छात्र नाखुश थे, क्योंकि उन्होंने जिस हिसाब से अपनी कॉपी को लिखा था उस हिसाब से उनको मार्क्स नहीं मिले थे।

ऐसे छात्र जो अपने सम सेमेस्टर परीक्षा 2022 के रिजल्ट से खुश नहीं थे वे सभी छात्र रिचेक तथा स्क्रुटनी का फॉर्म फिल किए थे। जिसका रिजल्ट भी अब घोषित हो चुका है। अगर आप अभी तक रिजल्ट को चेक करना ही किए हैं तू नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस बार स्क्रुटनी तथा Revaluation का फॉर्म बहुत से छात्रों ने भरा था लगभग एक लाख 70 हजार के करीब छात्र। इतने छात्रों का स्क्रुटनी तथा रिवैल्युएशन का फॉर्म भरना सोचने पर मजबूर करता है।

फिलहाल दोस्तों अब आप लोगों का स्क्रुटनी तथा  रिवैल्यूएशन का रिजल्ट आ चुका है। बहुत से छात्रों का रिजल्ट में बैक क्लियर हुआ तथा बहुत से छात्रों का इस रिजल्ट में उनके मार्क्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा यानी कि जितना मार्क्स सो पाए थे उतना ही है। तथा बहुत से छात्रों के नंबर कम भी हुए हैं।

ऐसे में कई छात्र सोच रहे हैं कि वह अपनी कॉपी को खुद से चेक करें कि उनको कौन से क्वेश्चन में कितने नंबर मिले हैं और उन्होंने क्या लिखा था, अगर आप अपनी कॉपी को चेक करना चाहते हैं तो आप आरटीआई  के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

LATEST UPDATE :-

दोस्तों आप सभी लोग के लिए अपडेट यह आ रहा है कि जितने भी छात्र स्क्रुटनी तथा रिवैल्युएशन का फॉर्म भरे थे उन सभी छात्रों के मेन रिजल्ट को अपडेट किया जा रहा है। मतलब कि आपका जो पहले मेन रिजल्ट आया था उसमें नंबर को घटाया या बढ़ाया जा रहा है आपके स्क्रूटनी तथा रिवैल्युएशन के रिजल्ट के मुताबित।

जितनी भी छात्र स्क्रुटनी तथा रिवैल्युएशन का फॉर्म भरे थे वे सभी छात्र अपने मेन रिजल्ट को जरूर चेक करें।

आप लोगों को मोस्ट इंपोर्टेट एक बात और बतानी है कि आप सभी लोग अपनी सम सेमेस्टर रिजल्ट को अच्छे तरीके से सेव करके रखिएगा क्योंकि फ्यूचर में आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है।

लेलेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं लिंक नीचे दिया गया है।

 

Latest Update Video (Hindi) Click Here
Check Scrutiny/Revaluation Result
Click Here
Check Result Click Here
Telegram Channel Click Here
YouTube Channel Click Here
Bteup Official Website Click Here

अगर आप कुछ और जानकारी लेना चाहते हैं या कुछ पूछना चाहते हैं या आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं।

धन्यवाद।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विनय कुमार है, हम आपके साथ जॉब, बोर्ड, यूनिवर्सिटी से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट को Studycoach91 के माध्यम से शेयर करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *