Bteup Scrutiny and Recheck result कब आयेगा 2023
Board of Technical education Uttar Pradesh (Bteup) विषम सेमेस्टर परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद जितने भी छात्रों ने स्क्रुटनी या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था उन सभी छात्रों का रिजल्ट कब आएगा इस आर्टिकल में इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है, तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
SCRUTINY AND REVALUATION (RECHECK) RESULT DATE 2023 –
25/04/23 को Betup द्वारा revalution and scrutiny के लिए notification जारी हुआ था। जिसमें उन्होंने बताया था कि revaluation and scrutiny के form 26 April से 2 may 2023 तक भरे जायेंगे। Payment की Last date 4 may तक थी। Revaluation and Scrutiny results जारी होने में लगभग 25 से 30 दिन का समय लगता है। Revaluation and Scrutiny का Results after 10 June तक आ सकता है। 4 June तक आप लोगों की copy check हो जानी चाहिए। क्योंकि बच्चों की Copy search करने में Time लगता है। उसके बाद चेक किया जाता है। यह एक एक्सपेक्टेड डेट है डेट आगे पीछे हो सकता है।
BACK PAPER किन बच्चों का Clear होगा –
ऐसे छात्र जिन्होंने स्क्रुटनी या रिवेलिएशन का फॉर्म भरा है और वो ज्यादा नंबर से फेल नहीं है तो ऐसे छात्रों को पास होने की संभावना ज्यादा है। जैसे किसी छात्र का बैक लग गया है और वहां रिवैल्युएशन का फॉर्म भरे हैं उनका बैक मात्र 5 या ज्यादा से ज्यादा 10 नंबर से लगा है। तो ऐसे छात्रों को पास होने की संभावना ज्यादा है। जिन बच्चों का 5 or 10 number से back है। उनका Clear हो सकता है।
How to Check Bteup Scrutiny Revaluation Result : Bteup स्क्रुटनी तथा रिवैल्युएशन का रिजल्ट कैसे चेक करें
- बीटीई यूपी ओड सेमेस्टर स्क्रुटनी तथा रिवैल्युएशन का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बीटीई यूपी रिजल्ट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद में चेक स्क्रुटनी या चेक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
- उसके बाद में आपको अपना इनरोलमेंट नंबर डालना है फिर सबमिट करना है।
- फिर आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा। अपने रिजल्ट को देखें एवं उसको डाउनलोड तथा सेव करके रखें।
लेटेस्ट अपडेट को पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा अन्य सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।
Telegram – Click Here
Twitter – Click Here
Facebook – Click Here
YouTube – Click Here
Thankyou…