Bteup Official News aadhar Authentication : Board of Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP) आधार ऑथेंटिकेशन को लेकर बड़ी अपडेट आ रहा है। जल्दी सभी छात्र आधार Authentication कर लीजिए।
Table of Contents
Bteup Latest News
दोस्त, बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (Bteup) के आधार ऑथेंटिकेशन को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक जानसठ मुजफ्फरपुर की तरफ से ऑफिशल नोटिस आया है, जिसकी डीटेल्स नीचे दिया गया है।
आप सभी छात्रों को बता दें कि यह नोटिस तो राजकीय पॉलिटेक्निक जानसठ मुजफ्फरपुर के छात्रों के लिए जारी किया गया है। लेकिन आपको बता दें कि जिन छात्रों के अभी तक आधार ऑथेंटिकेशन नहीं हुआ है। वह छात्र जल्दी से जल्दी अपनी आधार वेरिफिकेशन या ऑथेंटिकेशन कर लें।
Official Notice Details
यह नोटिस राजकीय पॉलीटेक्निक जानसठ, मुजफ्फरनगर के छात्रों के लिए जारी किया गया है।
संस्था में अध्ययनरत् समस्त छात्र/छात्राओं को आधार अथेनटिकेशन एंव फैमिली आई०डी० के निर्माण कराने के लिए पूर्व में निर्देशित किया गया था। परन्तु संस्था लॉगिन पर अब भी कुछ छात्र छात्राओं के नाम प्रदर्शित हो रहे है, जिनका आधार अथेनटिकेशन एवं फैमिली आई०डी० के निर्माण नही हुआ है।
उक्त के दृष्टिगत आप सभी को पुनः निर्देशित किया जाता है कि परिषद के वेबपोर्टल www.bteup.ac.in पर student login पर दिये गये लिंक के माध्यम से संस्था में अध्ययनरत् शेष निम्न छात्र/छात्राओ का आधार अथेनटिकेशन एंव फैमिली आई०डी० का निर्माण प्रत्येक दशा में दिनांक 25.04.2024 तक अनिवार्य रुप से पूर्ण कराये, तथा इसकी सूचना छात्र अधिकारी / प्रभारी को दिनांक 25.04.2024, तक देना सुनिश्चित करे।
नोट– सूच्य है कि सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा, जून-2024 में बिना आधार प्रमाणीकरण कोई भी छात्र/छात्रा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेगा।
BTEUP Scrutiny Revaluation Result Date 2024 :
आधार ऑथेंटिकेशन कैसे करें, यह पूरी स्टेप्स जानने के लिए इसे पढ़े – Bteup Aadhar Authentication कैसे करें – Step by Step
Bteup Official Exam Scheme 2024 : Even Semester, Back Paper , D Pharma – Download Here
Important Link
Download Official Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Bteup Official Website | Click Here |