AKTU Official Notice : अभी जारी हुआ नोटिस, Details देखिए

AKTU Official Notice : Dr. A P J Abdul Kalam Technical University (AKTU) ने अभी अभी आफिशियल नोटिस जारी किया है। आइए नोटिस डिटेल्स देखते है।

AKTU official Notice

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date : 16/04/2024

विषयः वाधवानी फाउंडेशन के साथ प्राविधिक शिक्षा तथा व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के द्वारा दिनांक 14-03-2024 को हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० के कम में संस्थानों के संकाय को प्रशिक्षण दिए जाने के संबंध में।

महोदय / महोदया,

कृपया उपर्युक्त विषयक शासन वी पत्र 10 File No.89-1099/55/2024-1-Part(1)251/539469/2024, दिनांक 10 अप्रैल, 2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें

उक्त पत्र में प्रदत्त निर्देशों के अनुकग में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि दिनांक

09-04-2024 को वीडियो कांफेस के माध्यम से सम्पन्न बैठक में लिए गए निर्णयानुसार प्राविधिक शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट हेतु बाधवानी फाउंडेशन द्वारा प्रदेश के 18 मंडलों में स्थित संस्थानों के संकाय सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए तद्धर्णित पत्र में संकाय के प्रशिक्षण हेतु समय सारणी निर्गत की गई है। उक्त प्रशिक्षण में मंडलवार स्थित प्रत्येक संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के शिक्षक एवं ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जाना है।

तत्कम आपसे अनुरोध है कि अपने संस्थान के ट्रेनिग एवं प्लेसमेंट विभाग के कम से कम 02 शिक्षक एवं ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकार को गूगल लिंक https://docs.google.com/spreadsheets/d/1340 Dr/glyTN3adb OubeCwrzykow1Saxsxg/edit?usp=sharing पर आज सायंकाल 04:30 बजे तक अनिवार्य रूप से नामित करने का कष्ट करें।

दोस्तो इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

AKTU Official Notice : अभी आया नोटिस, Language को लेकर

Important Link

Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
AKTU official Website Click Here

 

studycoach91  के बारे में
For Feedback - admin@studycoach91.com
© 2025 Studycoach91 | All rights reserved | Made With By Studycoach91t