UP Board Improvement / Compartment Exam : ऑनलाइन शुरू, जल्दी करें

VINAY KUMAR
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

UP Board Improvement / Compartment Exam : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाइस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के Improvement / Compartment Exam की ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। आइए देखते है पूरी डिटेल्स। नीचे दिए गए लिंक से आप आनलाइन आवेदन कर सकते है।

UP Board Improvement / Compartment Exam

UP Board Improvement/Compartment Exam Official Notice Details

विज्ञप्ति

सर्व साधारण को सूचनार्थ विज्ञप्ति प्रसारित की जाती है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट तथा इण्टरमीडिएट में कम्पार्टमेन्ट परीक्षा हेतु अर्ह परीक्षार्थियों का ऑनलाइन आवेदन विगत वर्षों की भाँति परिषद् की वेबसाइट upmsp.edu.in पर दिनांकः 07.05.2024 से 31.05.2024 की मध्यरात्रि 12.00 बजे तक स्वीकार्य किया जायेगा।

1- हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के सम्बन्ध में:-

इम्प्रूवमेन्ट परीक्षा के अन्तर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय में तथा कम्पार्टमेन्ट के अन्तर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए दो विषयों में से केवल किसी एक विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। परीक्षा शुल्क रु०- 256.50 निर्धारित है।

2- इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के सम्बन्ध में-

इण्टरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग-1 एवं 2 में निर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्नपत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्ट परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्ह माने जायेंगे। परीक्षा शुल्क रु०- 306.00 निर्धारित है।

परीक्षार्थी द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क को कोषागार में चालान के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद् के निम्नांकित मद में जमाकर शुल्क के चालान की मूल प्रति के साथ हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट परीक्षा / इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के ऑनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति को डाउनलोड करके परिषद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालयों को रजिस्टर्ड डाक से निर्धारित अन्तिम तिथि के पश्चात् तीन दिन के अन्दर भेजना आवश्यक होगा।

कोषागार में चालान जमा करने हेतु निर्धारित मदः-

0202- शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति

01 – सामान्य शिक्षा माध्यमिक शिक्षा

102 – माध्यमिक शिक्षा

02 – बोर्ड की परीक्षाओं का शुल्क

हाईस्कूल की इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के लिखित तथा प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट (आन्तरिक मूल्यांकन) एवं इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के लिखित एवं प्रयोगात्मक दोनों भागों में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों को दोनों भागों की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।

किसी विषय के दोनों में से किसी एक भाग में अनुत्तीर्ण तथा दूसरे भाग में उत्तीर्ण परीक्षार्थी केवल अपने अनुत्तीर्ण भाग में अथवा यदि चाहे तो अनुत्तीर्ण एवं उत्तीर्ण दोनों भागों की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इनकी लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की व्रिथियों की सूचना बाद में विज्ञापित की जायेगी।

UP Board Scrutiny 2024 : जल्दी करें, Official Notice

इसके लिए आनलाइन आवेदन नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते है। latest Update को सबसे पहले पाने के लिए Telegram Channel को जरूर Join करें।

Online Apply for Improvement / Compartment Exam Click Here
Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
UPMSP Official Website Click Here

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विनय कुमार है, हम आपके साथ जॉब, बोर्ड, यूनिवर्सिटी से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट को Studycoach91 के माध्यम से शेयर करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *