BTEUP Official Notice : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) ने अभी-अभी ऑफिशल नोटिस जारी किया है जो कि आप सभी छत्र-छात्राओं के एग्जाम के नामावली को लेकर है, आईए देखते हैं क्या है क्या है Full Details.

Notice Overview
| Board | BTEUP |
| Released Date | 10/06/2024 |
| Send From | सचिव |
| Send to | प्रधानाचार्य / निदेशक |
| विषय | परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा / बैक पेपर परीक्षा / विशेष बैक पेपर परीक्षा, जून 2024 में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं के नामिनलरोल (नामावली) के सम्बन्ध में। |
BTEUP Official Notice Details
कृपया उपर्युक्त विषयक आप अवगत ही हैं कि परिषद की सम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा / बैक पेपर परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा, जून 2024, दिनांक 22/06/2024 से आयोजित होना निर्धारित है।
उक्त के दृष्टिगत अवगत कराना है कि आप द्वारा उक्त परीक्षा में अर्धारित किये गये परीक्षाफार्म के अनुसार छात्र/छात्राओं के अनुक्रमोंक जारी कर दिये गये हैं. अनुक्रमॉक सहित नामिनलरोल (नामावली) परिषद की बेवसाइट bteup.ac.in के संस्था लॉगिन पर उपलब्ध है।
अतः संस्था प्रधानाचार्य/निदेशक को निर्देशित किया जाता है कि परीक्षा सम्बन्धी अग्रिम कार्यवाही हेतु नामावली का परीक्षण कर प्रिन्ट आउट निकालकर संस्था स्तर पर सुरक्षित रख लें। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि यदि किसी छात्र/छात्रा का ऑनलाइन परीक्षाफार्म भराया गया है और वह उक्त नामिनलरोल (नामावली) में प्रदर्शित नहीं हो रहा है, तो सम्बन्धित छात्र/छात्रा का परिक्षाफोर्म संलग्न करते हुए परिषद को तत्काल आवेदन ई० मेल० आई० डी० bteanu3@gmail.com पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त कार्य हेतू परिषद की अन्य किसी ई० मेल० आई० डी० अथवा व्हाट्सएप पर एवं फोन द्वारा सूचित न करें।
BTEUP Exam Date 2024 : एग्जाम डेट आगे बढ़ेगा ?
Important Link
| Download Notice | – |
| Join Telegram | Click Here |
| Join WhatsApp | Click Here |
| Bteup Official Website | Click Here |