BTEUP Exam 2024 Official News : Board of Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP) सम सेमेस्टर परीक्षा को लेकर आज न्यूज पेपर में बड़ी अपडेट आया है। आप सभी छात्रों के लिए Most Important है तो अंत तक जरूर पढ़ें।

News Paper Overview
| Board | BTEUP |
| Newspaper Date | 12/06/2024 |
| News Paper | – |
| Related | Exam |
| Main Heading | पॉलीटेक्निक में कोर्स अधूरा और परीक्षा तिथि तय कर दी |
News Paper Details
बोर्ड ने अभी तक फाइनल परीक्षा कार्यक्रम भी नहीं बताया
प्रदेश भर के पालीटेक्निक संस्थानों के छात्र-छात्राएं सम सेमेस्टर-वार्षिक परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 22 जून से 14 जुलाई तक प्रस्तावित शेड्यूल के साथ जारी कर दी है। बता दें कि अब परीक्षा में सिर्फ नौ दिन का समय शेष बचा है लेकिन अभी फाइनल परीक्षा शेड्यूल और परीक्षा केन्द्रों की सूची तक जारी नहीं हो सकी है।
सम सेमेस्टर परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 22 जून को लेकर अधिकांश छात्र-छात्राओं में आक्रोश की स्थिति है। छात्र-छात्राएं सोशल साइट पर परीक्षा तिथि को कम से कम जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक विस्तारित की मांग कर रहे हैं।
इसके पीछे छात्र सबसे बड़ी वजह सम सेमेस्टर का कोर्स पूरा नहीं होना बता रहे हैं। छात्रों का कहना है कि अभी तक 20 से 60 फीसदी तक ही कोर्स पूरा र्व पूरा हुआ है। ऐसे में परीक्षा अगर होती है तो परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आ पाएंगे। कम से कम पहले कोर्स पूरा हो जाए उसके बाद ही परीक्षा होना चाहिए।
पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर में 2.80 लाख से ज्यादा छात्र हैं। इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी के छात्र शामिल हैं। मामले में बोर्ड के सचिव अजीत कुमार मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

तीन महीने नहीं हुई पढ़ाई, छात्र-छात्राएं परेशान
पॉलीटेक्निक छात्रों की मानें तो इंजीनियरिंग इन डिप्लोमा में कक्षाएं 90 दिन चलनी चाहिए। अभी 90 दिन भी पूरे नहीं हुए। छात्रों का कहना है कि कक्षाएं तो लगीं पर पिछले डेढ़ से दो महीने से संस्थानों में शिक्षक ही मौजूद नहीं थे।
जिसके चलते कोर्स पूरा नहीं हो सका। फॉर्मेसी के छात्रों का भी यही हाल है। नियमों के मुताबिक वार्षिक परीक्षा वाले इन छात्रों को एक विषय में 1200 घंटे की कक्षाएं होनी चाहिए। लेकिन इनकी काउंसलिंग प्रक्रिया 29 दिसंबर 2023 तक चली। जिसके बाद इनके प्रवेश हुए। फिर चुनाव आ गए।
________________________________________
Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए Telegram Channel को Join जरूर करें।
Important Link
| Download Newspaper | Click Here |
| Join Telegram | Click Here |
| Join WhatsApp | Click Here |
| Bteup Official Website | Click Here |