BTEUP Official Notice : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) ने अभी अभी प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर ऑफिशियल नोटिस जारी किया है। जो की आप सभी छात्रों के लिए बहुत IMPORTANT है, अंत तक जरूर पढ़ें।
BTEUP Official Notice Details
Notice Released Date : 16/07/2024
विषय : डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यकम की वार्षिक / बैक पेपर, प्रयोगात्मक परीक्षा जून-2024 सम्पन्न कराये जाने के संबंध में।
महोदय,
कृपया उपरोक्त विषयक परिषद की आहूत परीक्षा समिति की बैठक दिनांक 14.06.2024 में लिये गये निर्णय के अनुकम में डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यकम जून-2024 की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 16/07/2024 से 31/07/2024 के मध्य सम्पन्न करायी जानी निर्धारित है।
उक्त के अनुक्रम में डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यकम की प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु नियुक्त किये गये परीक्षकों का विवरण संस्था लॉगिन एवं परीक्षक लॉगिन पर उपलब्ध करा दिया गया है। शेष आवंटन प्रक्रिया दो कार्यदिवस में पूर्ण हो जाएगी।
अवगत कराना है कि परिषद द्वारा आवंटित प्रयोगात्मक परीक्षकों से सम्पर्क स्थापित करते हुए परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें एवं प्रयोगात्मक अंकों की प्रविष्टि परीक्षक द्वारा अपने लॉगिन के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर की जाएगी।
सूच्य है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से प्रत्येक स्थिति में यथोचित माध्यम से (श्यामपट्ट पर सूचना चस्पा करके, दूरभाष के माध्यम से या व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से सूचित करते हुए परीक्षा पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे)।
किसी भी दशा में कोई भी छात्र/छात्रा प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित न होने पाये, अन्यथा की स्थिति में यदि कोई छात्र/छात्रा प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह जाता है और वह न्यायालय अथवा आयोग की शरण में जाता है तो इसका समस्त उत्तरदायित्व स्वयं संस्था प्रधानाचार्य का होगा।
BTEUP Scholarship Official Notice : Scholarship को लेकर आ गया नोटिस
Important Link
Download Notice | – |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
BTEUP Official Website | Click Here |