UP Tablet Smartphone Yojana : आज इन जिलों में बटेगा, टैबलेट और स्मार्टफोन

UP Tablet Smartphone Yojana : दोस्तो UP Tablet Smartphone Yojana को लेकर बड़ी अपडेट आ रहा है, आज इन जिलों में टैबलेट और स्मार्टफोन बटेगा, इस में पूरी जानकारी दिया गया है अंत तक जरूर पढ़ें।

UP tablet Smartphone Yojana

Table of Contents

NOTICE 1
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

दोस्तो अंबेडकर नगर जिले के राजकीय पॉलीटेक्निक बैजपुर भीटी में आज टैबलेट का वितरण होगा। उस कॉलेज से आ रही नोटिस का डिटेल्स :-

डीजी शक्ति पोर्टल पर अनुमोदित छात्र/छात्राओं के टैबलेट वितरण के सम्बन्ध में।

डीजी शक्ति पोर्टल पर अनुमोदित छात्र/छात्राओं की सूची के अनुसार संस्था में दिनांक: 27/08/2024 को प्रातः 10:00 बजे से टैबलेट वितरित किये जायेंगे।

अतः सूची के समस्त छात्र/छात्राएँ कॉलेज की आई०डी०, आधारकार्ड एवं अन्तिम वर्ष की मार्कशीट के साथ संस्था में उपस्थित होकर अपने ब्रान्च से टैबलेट प्राप्त कर लें। यदि कोई छात्र/छात्रा टैबलेट प्राप्त नहीं करता है तो उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार उसे वापस भी किया जा सकता है।

अतः समस्त छात्र/छात्राएं उक्त दिवस को संस्था में अवश्यक रूप से उपस्थित होकर अपना टैबलेट प्राप्त कर लें।

______________________________________

दोस्तो एक और नोटिस आ रहा है जो कि अलीगढ़ जिला से है आइए उसकी डिटेल्स देखते है :-

– :आदेश :-

कार्यालय जिलाधिकारी अलीगढ़ के आदेश संख्या टेबलेट / स्मार्ट फोन वितरण / राज०आईटीआई/आदेश/2024/1330 दिनांक 20-08-2024 के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद अलीगढ़ को पर्याप्त संख्या में टैबलेट प्राप्त करा दिये गये हैं।

संस्था को आवंटित टैबलैट पात्र छात्र/छात्राओं को वितरित किये जाने हैं। दिनांक 27-08-2024 को जनपद अलीगढ़ माननीय मुख्यमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में छात्र-छात्राओं के मध्य टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है, जिसमें संस्था के छात्रों को भी टैबलेट वितरित किये जायेगें।

अतः संस्था के अंतिम एवं द्वितीय वर्ष के टैबलेट हेतु पात्र छात्रों को आदेशित किया जाता है कि वे टैबलेट प्राप्त करने के लिये दिनांक 27-08-2024 को प्रातः 08.30 बजे संस्था में ड्रेस पहनकर एवं संस्था आई०डी० कार्ड तथा आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को यदि इस कारण टैबलेट प्राप्त नहीं होता तो इसके लिये वे स्वंय ही जिम्मेदार होगें।

_______________________________________

BTEUP Result Date 2024 : रिजल्ट कब आयेगा

AKTU Even Semester 2024 Result Date : जानें कब आयेगा रिजल्ट

दोस्तो आज इन दोनो जिलों में टैबलेट या स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है, अगर आप चाहते है कि आपके कॉलेज में कब वितरण होगा तो आप अपने कॉलेज का नाम कमेंट में हमें बताएं। तथा लेटेस्ट अपडेट को पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Important Link

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
 Home Page Click Here

 

Leave a Comment