AKTU COP Exam Big Update : अब Online होगा Carry Over Paper

VINAY KUMAR
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

AKTU COP Exam Big Update : Dr. APJ Abdul Kalam Technical University (AKTU) की तरफ से आज के न्यूज पेपर में बड़ी अपडेट आ रही है। अब Carry Over Paper ऑनलाइन कराया जायेगा। आइए देखते है क्या अपडेट है, कबसे COP Exam ऑनलाइन होगा।

AKTU Cop Exam Online

AKTU Latest News

Dr. APJ Abdul Kalam Technical University (AKTU) ने B.Tech विषम सेमेस्टर Phase I का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अगर आप अभी तक नही चेक किए है तो यहां से अपना रिजल्ट चेक करें :

AKTU Result 2024 Out : रिजल्ट जारी – यहां से चेक करें अपना रिजल्ट

आइए देखते है आज के न्यूज पेपर में आ रहे लेटेस्ट अपडेट के बारे में, जो COP Exam को लेकर है। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए Telegram Channel को Join करें।

AKTU COP Exam Big Update

दोस्तो आज के न्यूज पेपर में बताया गया है कि AKTU अपने छात्रों के लिए बड़ी राहत देने जा रहा है। Aktu नए सत्र से COP Exam ऑनलाइन कराएगा। यह CBT Mode पर होगा। इसमें छात्रों को Placement, Final रिजल्ट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

कुलपति प्रो. ने बताया की छात्रों की दिक्कत के देखते हुए नए सत्र से Carry Over की परीक्षाएं ऑनलाइन CBT Mode में Optional Questions पर आधारित कराने की तैयारी शुरु हो गई है।

आनलाइन परीक्षा होने पर छात्रों को दिक्कत नही होगी, तथा CBT Mode से होने की वजह से रिजल्ट भी जल्दी आ जायेगा। जैसे एग्जाम होती जायेगी युनिवर्सिटी उसका Result तैयार करता रहेगा। और उन्होने यह भी कहां कि इसके लिए अलग से प्रोफेशनल एजेंसी को काम देंगे।

और कुलपति जी ने यह भी बताया की अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले दिनों में यूनीवर्सिटी प्रशासन इस व्यवस्था को नियमित भी करेगा, कि छात्र जब चाहे तब निर्धारित शुल्क देकर बैक पेपर दे सकेगा।

कुलपति ने कहां की हम हर साल Academic Calendar जारी करते है। इसमें पठन पाठन लेकर, परीक्षा की तथा Result की तिथि को प्रस्तावित करते है। हमारी कोशिश है कि नए सत्र नियमित करें और रिजल्ट समय पर दें। उन्होंने यह भी कहा कि हम सिर्फ Academic Calendar में तिथियों का निर्धारण नहीं करेंगे, उसको Follow भी करेंगे। समय पर Result आएगा तो पूरी व्यवस्था सही हो जायेगी।

Work From Home, Part Time Job From Market91

इस न्यूज पेपर की कटिंग को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए Telegram Channel को Join करके रखें।

Download Paper Cutting Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
AKTU Official Website Click Here

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विनय कुमार है, हम आपके साथ जॉब, बोर्ड, यूनिवर्सिटी से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट को Studycoach91 के माध्यम से शेयर करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *