AKTU Latest Official Notice 05 April 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

AKTU Latest Official Notice 05 April 2022

WWW.STUDYCOACH91.COM

दोस्तों नमस्कार: –
एकेटीयू की तरफ से एक लेटेस्ट ऑफिसियल नोटिस आ रही है, इस पूरी आर्टिकल में आप सभी लोगों को उस नोटिस के बारे में बताया गया है। तो आप सभी लोग इस पूरी आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए, और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा। अगर आपको कोई सुझाव देना हो तो भी बताइएगा.

Notice Short Information
Date 05/04/2022
पत्रांक स० ए०के०टी०यू०/प०नि०का०/2022/5555

विषय :- सत्र 2021-22 के विषम सेमेस्टर के द्वितीय चरण के समस्त प्रथम सेमेस्टर एवं बी0टेक / बी०फार्म पाठ्यक्रम के तृतीय सेमेस्टर की सेशनल / प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षाओं के अंकों को ई०आर०पी० लॉगिन पर अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

           उपर्युक्त विषयक विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू० / प0नि0का0 / 2022 / 5489 दिनांक 16 मार्च, 2022 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त के क्रम में अवगत कराना ह कि विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021-22 के विषम सेमेस्टर के समस्त प्रथम सेमेस्टर एवं बी०टेक० एवं बी०फार्म पाठ्यक्रम के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं के सेशनल / प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट अंको को विश्वविद्यालय के ई०आर०पी० के माध्यम से दिनांक 31 मार्च, 2022 तक अपलोड किये जाने हेतु सूचित किया गया था, परन्तु कतिपय संस्थानों द्वारा अपने छात्रों के सेशनल अंक ई०आर०पी० पर अपलोड नहीं किये जा सके इस हेतु संस्थानो द्वारा किये गये अति अनुरोध को स्वीकार करते हुए पुनः दिनांक 06.04.2022 से दिनांक 07.04.2022 तक ई०आर०पी० लॉगिन खोला जा रहा है। उक्त तिथि के उपरान्त आगामी परीक्षाओं की तैयारियों के दृष्टिगत किसी भी स्थिति में विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा, जिसके लिए संस्थान स्वय जिम्मेदार होगा।

कृपया उक्त से तदनुसार अवगत होते हुए सेशनल / प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट के अंको को ई०आर०पी० पर अपलोड कराते हुए हस्ताक्षरित हार्ड कापी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में दिनांक 15.04.2022 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

AKTU Latest Official Notice

Action लेने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
IMPORTANT LINKS
Download Official Notice Click Here
Video Link (Hindi) Click Here
Join Telegram Channel Click Here
YouTube Channel Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment