AKTU Odd Semester Challenge Evaluation 2024 : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU ) में विषम सेमेस्टर परीक्षा 2024 के चैलेंज इवेलुएशन को लेकर अभी-अभी ऑफिशल नोटिस जारी किया है आइए देखते हैं, क्या है नोटिस में फुल डीटेल्स।
Table of Contents
AKTU Odd Semester Challenge Evaluation 2024
आवश्यक सूचना
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी संस्थानों के सत्र 2023 24 के विषम सेमेस्टर की द्वितीय चरण की परीक्षाए जो दिनांक 06/03/2024 से 30/03/2024 के मध्य आयोजित की गयी थी। उक्त परीक्षा के परीक्षाफल घोषित हो चुके हैं ऐसे छात्र जो अपनी उत्तर पुस्तिका का चैलेंज मूल्यांकन कराना चाहते हैं,
वे छात्र चैलेंज मूल्याकन की फार्म भरने से पूर्व उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 39298/16-1099/17/2020, दिनांक 11 दिसम्बर, 2020 श्री राज्यपाल कुलाधिपति के अपरमुख्य सचिव के पत्र संख्याः ई-7443/03-जी०एस०/2019 (TC) दिनाक 26.11. 2020 एवं विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति 2021 की 68वीं बैठक में लिए गये निर्णय का विवरण निम्नानुसार है
उक्त शासनादेश एवं परीक्षा समिति में लिए गये निर्णय के अनुसार छात्र को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने के लिए प्रति विषय रू० 300/ विश्वविद्यालय में आनलाईन जमा करना होगा।
1) छात्र को प्रति विषय रू० 300/- विश्वविद्यालय में ऑन लाईन जमा करने के उपरान्त उक्त विषय की डिजिटल मूल्यांकित उत्त-पुस्तिका छात्र को उसके ई०आर०पी० लॉगिन पर User ID एवं पासवर्ड के माध्यम से दिखा दी जायेगी।
2) छात्र द्वारा मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका का अवलोकन करने के उपरान्त यदि छात्र असंतुष्ट होता हैं तो छात्र चैलेंज मूल्यांकन के लिए निर्धारित शुल्क रू0 2500/- प्रति विषय जमा कर आवेदन कर सकता है।
3) यह कार्यालय आदेश लॉगिन पर उत्तर पुस्तिका देखने हेतु दिनांक 19 जुलाई, 2024 से 01 अगस्त, 2024 तक आवेदन कर सकते है, तदोपरान्त किसी भी दशा में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
AKTU Final Exam Centre List Out : Download Here
AKTU Even Semester Final Exam Scheme Out : Download Here
दोस्तो इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है। इस नोटिस को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
Important Link
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |