Search
Close this search box.

AKTU Official Notice : अभी अभी जारी हुआ Official Notice

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

AKTU Official Notice : Dr A P J Abdul Kalam Technical University (AKTU) ने अभी अभी एक ऑफीशियल नोटिस जारी किया है जो कि काउसलिंग के साथ मैनेजमेंट की रिक्त सीटों को भरे जाने को लेकर है। आइए देखते हैं Full Details.

AKTU Official Notice

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date : 05/09/2024

विषयः संस्थानों में सत्र 2024-25 की काउंसलिंग के साथ-साथ मैनेजमेन्ट रिक्त सीटों को भरे जाने तथा आनलाइन प्री-रजिस्ट्रेशन कराये जाने के संबंध में।

महोदय

कृपया उपरोक्त विषय के संबंध में अवगत कराना है कि काउंसलिंग वो साथ-साथ निजी संस्थानों में मैनेजमेन्ट कोटा/रिक्त सीटों पर दिनांक 06 सितम्बर 2024 तक पूर्व की भाँति प्री-रजिस्ट्रेशन किया जाना है।

AKTU Official Notice

मैनेजमेन्ट कोटा/रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। संस्थान में मैनेजमेन्ट कोटा/रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट hips://aktu.ac.in पर समर्थ पोर्टल दिनांक 28 अगस्त, 2024 से सक्रिय (Activate) कर दिया जायेगा।

संस्थान में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का आन लाइन प्री-रजिस्ट्रेशन उक्त वर्णित तिथि तक समर्थ पोर्टल पर कराया जाना अनिवार्य है। अन्यता की स्थिति में छात्र-छात्राओं को नामांकन प्रकिया में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

मैनेजमेन्ट कोटा/रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पंजीकरण शुल्क निम्नानुसार ऑनलाइन भुगतान करना अनिवार्य होगा।

यू०पी०टी०ए०सी०-2024/जे०ई०ई० (मेन)-2023/एन०ए०टी०ए-2024/एन०टी०ए०-2024 में सम्मिलित एवं कमांक धारक अभ्यर्थियों के साथ-साथ प्रदेश के इच्छुक वे अभ्यर्थी जिन्होंने यू०पी०टी०ए०सी०-2024/ ज०ई०ई० (मेन)-2023/एन०ए०टी०ए०-2024/एन०टी०ए०-2024 की परीक्षा नहीं दी परन्तु प्रदेश के इच्छुक है एवं प्रवेश हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक अर्हता धारित करते हैं-

पंजीकरण हेतु निर्धारित प्रक्रिया निम्नानुसार हैः-

1. विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://altu.ac.in पर जायें।

2. Website के मुख्य पेज पर पंजीकरण हेतु Linko Pop-up प्रदर्शित होगा।

3. लिंक पर क्लिक करते ही प्राथमिक पंजीकरण हेतु आवेदन का प्रारूप उपलब्ध हो जायेगा। अभ्यर्थी को बांछित सूचना, जिसमें योग्यता का विवरण पूर्ण करते हुए कोर्स का चयन करते हुए प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से पूर्ण करना होगा।

4. कृपया ध्यान दें इस पेज पर दी हुई किसी भी जानकारी को अगले चरणों में संशोधित किया जाना सम्भव नहीं होगा, जिसमें अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नम्बर ई-मेल आई०डी० व लेटरल इन्ट्री एवं उसकी योग्यता आदि का विवरण शामिल है।

5. सूबना भरने के कम में अभ्यर्थी को अपने सम्पर्क विवरण की सूचना को मोबाइल ओ०टी०पी० द्वारा सत्यापित कराना होगा। आगे की सभी सूचनायें इसी मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल आई०डी० होंगी।

6. ओ०टी०पी० सत्यापित करने के पश्चात अभ्यर्थी को एक पंजीकरण संख्या उपलब्ध हो जायेगी, जिससे अभ्यर्थी अपने डैश-बोर्ड पर पहुँचेगा, जहाँ अभ्यर्थी को अपना शुल्क आनलाइन भुगतान करना होगा।

इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी शेष बची जानकारी (शैक्षिक अर्हता संबंधी प्रपत्र) व फोटोग्राफ एवं इस्ताक्षर अपलोड करना होगा।

7. सभी चरण पूर्ण हो जाने के पश्चात अभ्यर्थी को पुनः अपने अपलोड किये गये डाटा को चेक करने का अवसर प्रदान किया गया है तत्पश्चात ही अभ्यर्थी को फाइनल सबमिट का बटन प्रदर्शित होगा, जिससे वह अपने पंजीकरण को फाइनल सबमिट कर सकेंगे और प्रिन्ट ले सकेंगे।

8. ध्यान रहे कि अभ्यर्थी द्वारा पंजीकरण प्रिन्ट में क्यू आर कोड अवश्य प्रदर्शित हो रहा हो।

कृपया ध्यान दें जिस पंजीकरण का भुगतान आनलाइन जमा नहीं होगा वह पंजीकरण मान्य नहीं होगा।

AKTU Even Semester 2024 Result Date : जानें कब आयेगा रिजल्ट

इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

Important Link

Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
AKTU Official Website Click Here

 

studycoach91

studycoach91

Hi! I am Vinay Kumar From Uttar Pradesh (India).

Leave a Comment