AKTU Official Notice : Dr. A P J Abdul Kalam Technical University AKTU ने अभी अभी आफिशियल नोटिस जारी किया है जो कि Scholarship से संबंधित है, इस आर्टिकल में इसके बारे में पूरी जानकारी दिया गया है तो अंत तक जरूर पढ़ें।
AKTU Official Notice Details
Notice Released Date : 19/09/2024
विषय शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययरनत् उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) व अन्य कार्यों हेतु योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समय-सारणी निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-3 के उ०प्र० शासन के पत्र संख्याः 1/739480/ 2024 दिनांक 10.09.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।
उक्त पत्र के साथ संलग्न पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2. उ०प्र० शासन के पत्र संख्या-1954/सोलह-3-2024/ आई/731524/2024/64-2010(099)/1/2024 दिनांक 02.08.2024 के माध्यम से वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् उ०प्र० के मूल निवासी अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति (शैक्षणिक मत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) योजना से –
सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने/एफिलिएटिंग एजेन्सी/ विश्वविद्यालय/जनपदीय अधिकारी स्तर से सत्यापित एवं लॉक किये जाने तथा अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओं हेतु संशोधित समय-सारणी निर्गत की जा रही है।
उक्त के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय द्वारा पत्रांक ए०के०टी०यू०/कुस०का०/छात्रवृत्ति/2024 /3787 दिनांक 22 अगस्त, 2024 के माध्यम से सम्बद्ध समस्त संस्थानों को निर्देशित किया किया गया था कि वे मास्टर डाटा संस्था स्तर से डिजिटल लॉक करते हुए निम्नयत् अभिलेखों सहित विश्वविद्यालय को प्रेषित करे, किन्तु अंधिकांश संस्थाओं द्वारा अभी तक वांछित अभिलेख विश्वविद्यालय को उपलब्ध नहीं कराये गये है।
अतः विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त संस्थानों के निदेशक / प्राचार्य को पुनः निर्देशित किया जाता है कि वे संस्था स्तर से समाज कल्याण पोर्टल पर लॉक किये गये फीस एवं सीट के विवरण का प्रिन्द्र, समस्त / पूर्ण अभिलेखों निदेशक / प्राचार्य से सत्यापित करते हुए विश्वविद्यालय को को दिनांक 30.09.2024 तक प्रेषित कराना सुनिश्चित करें, ताकि विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर डाटा लॉक किया जा सके।
________________________________________
AKTU Revaluation Form 2024: Full Details, Online Apply
AKTU Official Notice : Revaluation को लेकर, अभी आया नोटिस
इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है, latest Update को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
Important Link
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |