दोस्तों डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) उत्तर प्रदेश ने अभी अभी एक और आफिशियल नोटिस जारी किए हैं जो की प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट परीक्षाओं के अंको को फीडिंग के संबंध में हैं। इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी मिलने वाली है तो आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
Notice Released Date : 02/03/2024
विषयः सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षायें आयोजित कराये जाने तथा आतंरिक अंकों को ई०आर०पी० अपलोड किये जाने हेतु तिथि विस्तारित किये जाने के सम्बन्ध में।
AKTU Official Notice : अभी जारी हुआ Official Notice
महोदय,
उपर्युक्त विषयक विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/५०नि०का०/2024/733 दिनांक 23 फरवरी, 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त के क्रम में अवगत करना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक के तालिका में अंकित पाठ्यक्रमों एवं सेमेस्टरों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की द्वितीय चरण की प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षायें दिनांक 26 फरवरी, 2024 से दिनांक 02 मार्च, 2024 के मध्य आयोजित कराई जाने की सूचना दी गयी थी।
उक्त के सन्दर्भ कतिपय संस्थानों द्वारा किये गये अनुरोध को स्वीकार करते हुए छात्रहित के दृष्टिग्त प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षायें सम्पन्न कराने तथा प्राप्तांको को ई०आर०पी० पर अपलोड / प्रेषित करने हेतु निर्धारित अन्तिम तिथि को विस्तारित करते हुए दिनांक 04 मार्च, 2024 को सायः 5.00 बजे तक कर दी गई है तथा आतंरिक अंकों (Theory Sessional/Practical Sessional) को ई०आर०पी० पोर्टल पर अपलोड/प्रेषित किये जाने की निर्धारित अन्तिम तिथि दिनांक 10 मार्च, 2024 तक यथावत् रहेगी।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्नुसार अवगत होते हुए संस्था स्तर से अपलोड किये जाने वाले प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट (ESE & Sessional) तथा थ्योरि सेशनल अंको को ई०आर०पी० पोर्टल पर अपलोड/प्रेषित कराते हुए हस्ताक्षरित हार्ड कापी दिनांक 31 मार्च, 2024 तक स्पाइरल बाइन्डिंग के साथ प्रत्येक दशा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में में जमा करने का कष्ट करें।
AKTU अभी जारी हुआ Official Notice
UP Scholarship 2024 : इन छात्रों का पैसा नही आयेगा
दोस्तों AKTU की तरफ से यही ऑफिशल नोटिस आ रहा है, जो कि आप सभी छात्रों के प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट के मार्क्स को फीड को लेकर जारी किया गया है। आशा है आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी, अगर कोई डाउट्स रहता है तो कमेंट करके जरूर पूछिए।
2 thoughts on “AKTU अभी जारी हुआ एक और Official Notice : AKTU News”
Vijay Singh
Aktu news