AKTU Official Notice : Tablet योजना को लेकर बड़ी अपडेट, Official Notice

AKTU Official Notice : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) की तरफ से अभी-अभी आफिशियल नोटिस जारी हुआ है, जो कि टैबलेट योजना को लेकर है।आइए देखते है, Full Details.

AKTU official Notice

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date : 23/04/2024

विषय : स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के सतत संचालन के लिये उपयोग किये जा रहे डिजीशक्ति पोर्टल पर ब्लाक हुये छात्र-छात्राओं के डाटा को अनब्लाक कराये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-3, उ०प्र०. शासन के पत्र संख्या 16-3099/51/2021-3-1/543577/2024 दिनांक 18.04.2024 के साथ संलग्न यूपीडेस्को के पत्र संख्या:-D/24-25/0140/1 दिनांक 08.04.2024 एवं पत्रांक:-D/23-24/44670 दिनांक 18.01.2024 का अवलोकन करने का कष्ट करें।

उक्त पत्र के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के क्रियान्वयन हेतु संचालित डिजीशक्ति पोर्टल पर किसी विश्वविद्यालय/संस्थान द्वारा अपने अन्तर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के डाटा को त्रुटिवश एक से अधिक बार अपलोड कर दिया गया है तो ऐसी स्थिति में ऐसे छात्र-छात्राओं का डुप्लीकेट डाटा उनके एनरोमेन्ट नम्बर के आधार पर ब्लॉक प्रदर्शित हो जाता है।

ब्लॉक लिस्ट में प्रदर्शित छात्र/छात्राओं का डाटा अनब्लाक कराये जाने एवं डिजीशक्ति पोर्टल पर अपलोड किये जाने वाले डाटा में छात्र-छात्राओं की माता का नाम अंकित करते हुए अपलोड किये जाने के निर्देश दिये गयें है।

अतः उक्त निर्देश के अनुपालन में आपसे अपेक्षा है कि डिजी शक्ति पोर्टल पर अपलोड किये गये डाटा को यूपीडेस्को द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

दोस्तों इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है। इस नोटिस को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए Telegram Channel को Join करके रखें।

AKTU Official Notice : अभी – अभी आया Official Notice

Important Link

Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
AKTU Official Website Click Here

 

studycoach91  के बारे में
For Feedback - admin@studycoach91.com
© 2025 Studycoach91 | All rights reserved | Made With By Studycoach91t