AKTU Official Notice : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की तरफ से अभी-अभी ऑफिशल नोटिस जारी किया गया है जो की एम०टेक०/एम०फार्म०/एम० आर्क०/एम०यू०आर०पी०/ एम० डेस० में प्रवेश से संबंधित है। आइए देखते है Full Details.
AKTU Official Notice Details
Notice Released Date : 24/04/2024
विषय : GATE/GPAT/CEED उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का एम०टेक०/एम०फार्म०/एम० आर्क०/एम०यू०आर०पी०/ एम० डेस० पाठ्यक्रमों में सीधे संस्थान स्तर पर काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश के सम्बन्ध में।
महोदया / महोदय,
कृपया शैक्षिक सत्र 2024-25 में GATE/GPAT/CEED उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का एम० टेक० / एम० फार्म०/एम०आर्क०/एम०यू०आर०पी०/एम०डेस० पाठ्यकमों में प्रवेश के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि केन्द्रीय प्रवेश समिति की प्रथम बैठक दिनांक 06 अप्रैल, 2024 के मद संख्या 1.12 में लिये गये निर्णय के अनुसार विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थाएं सीधे अपने स्तर से विज्ञापन प्रकाशित कर अभ्यर्थियों के प्रवेश सम्बन्धित पाठ्यक्रमों की नियामक संस्थाओं द्वारा निर्धारित अर्हता के आधार पर अपने स्तर से प्रवेश प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें, जिसकी वरीयता क्रमानुक्रम निम्नवत होगी:-
1- GATE/GPAT/CEED की मेरिट के आधार पर।
2- CUET PG-2024 की मेरिट के आधार पर।
3- संस्थान स्तर से आयोजित परीक्षा के आधार पर।
यदि कोई संस्थान आवश्यकतानुसार परीक्षा आयोजित करा रहें हैं तो विश्वविद्यालय को सूचित कर
विश्वविद्यालय से पर्यवेक्षक नियुक्त करा कर उसकी देख-रेख में परीक्षा करा कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण की जाये।
अतः उक्त के अनुसार कार्यवाही सम्पन्न करने का कष्ट करें।
AKTU Official Notice : Tablet योजना को लेकर बड़ी अपडेट, Official Notice
दोस्तों इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इस नोटिस को डाउनलोड कर सकते है। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए Telegram Channel को Join करें।
AKTU Official Notice : Scholarship Related, अभी जारी हुआ नोटिस
Important Link
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |