AKTU Official Notice : रिजल्ट को लेकर एक और Official Notice

AKTU Official Notice : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने अभी अभी रिजल्ट को लेकर एक और ऑफीशियल नोटिस जारी किए है। इस आर्टिकल में इस नोटिस के बारे में विस्तृत जानकारी तथा नोटिस डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है। तो पूरी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

AKTU official Notice

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date : 16/05/2024

विषयः सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर परीक्षा के बी०एच०एम०सी०टी० पाठ्यक्रम के तृतीय (3rd), पंचम (5th), सप्तम (7th) सेमेस्टर के रेगुलर छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित /जारी किये जाने के सम्बन्ध में।सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर परीक्षा के एम०बी०ए० इंट्रीग्रेटेड एवं एम०सी०ए० इंट्रीग्रेटेड पाठ्यक्रमों के तृतीय (3rd), पंचम (5th), सप्तम (7) एवं नवम (9) सेमेस्टर के रेगुलर छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित / जारी किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर के प्रथम चरण की दिनांक 09 जनवरी, 2024 से दिनांक 15 फरवरी, 2024 के मध्य सम्पन्न हुई परीक्षाओं के एम०बी०ए० इंट्रीग्रेटेड एवं एम०सी०ए० इंट्रीग्रेटेड पाठ्यक्रमों के तृतीय (3rd), पंचम (5th), सप्तम (7th) एवं नवम (9) सेमेस्टर के रेगुलर छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के उपरान्त घोषित/जारी किया जा रहा है, जो विश्वविद्यालय की बेवसाइट www.aktu.ac.in (One View) पर उपलब्ध है।

उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि ऐसे संस्थान के अध्ययनरत छात्र/छात्रायें जिनकी ए०बी०सी० आई०डी० (ABC ID) नहीं बनी/बनाई गई है का परीक्षा परिणाम शासन एवंbविश्वविद्यालय के सक्षम स्तर द्वारा दिये गये निर्देशों/अनुमोदन के अनुपालन में रोक गया है तथा जिन छात्र/छात्राओं की ए०बी०सी० आई०डी० (ABC ID) निर्मित /बन गई का परीक्षा परिणाम घोषित / जारी कर गया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्नुसार अवगत होते हुए अपने संस्थान में अध्ययनरत के छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए यथा आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें।

AKTU 3rd, 5th, 7th (BHMCT) Semester Result Out : Check Here

इस नोटिस को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए Telegram Channel को Join करें।

AKTU COP Result Date 2024 : COP Result कब आयेगा

Important Link

Download Notice Click Here
Check Result Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
AKTU Official Website Click Here

 

studycoach91  के बारे में
For Feedback - admin@studycoach91.com
© 2025 Studycoach91 | All rights reserved | Made With By Studycoach91t
Notifications Powered By Aplu