AKTU Official Notice : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने सम सेमेस्टर परीक्षा 2024 का एग्जाम शेड्यूल बदल दिया है, तथा नया एग्जाम स्कीम जारी किया है। एग्जाम स्कीम के साथ में ऑफीशियल नोटिस भी भेजा है। एग्जाम स्कीम को नीचे लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए देखते हैं क्या है नोटिस में।
AKTU Official Notice Details
Notice Released Date : 18/05/2024
विषयः सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर (स्नातक एवं परास्नातक) के प्रथम चरण की परीक्षाओं का संशोधित / सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/प०नि० का०/2024/900 दिनांक 07 मई, 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।
उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक के पाठ्यक्रमों एवं सेमेस्टरों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों की प्रथम चरण की परीक्षायें लिखित परीक्षायें दिनांक 05 जून, 2024 से प्रारम्भ कराये जाने की सूचना दी गयी थी।
उपर्युक्त परीक्षाओं के क्रम में संस्थानों के निदेशक / प्राचार्यों के साथ मा० कुलपति महोदय की उपस्थित में सम्पन्न हुई बैठक तथा संस्थानों/छात्र/छात्राओं द्वारा भेजे गये पत्र/ई-मेल आवेदन तथा कतिपय संस्थानों / विभागों की आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के कारण विश्वविद्यालय जारी परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किये जाने का अनुरोध किया गया है,
जिस पर विश्वविद्यालय के सक्षम स्तर द्वारा लिये गये निर्णायानुसार / निर्देशानुसार उक्त परीक्षायें का संशोधित / सम्भावित (Tentative) परीक्षा कार्यक्रम Branch wise संलग्न कर प्रेषित है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से अवगत होते हुए अपने संस्थान अध्ययनरत के छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें तथा संलग्न परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार की त्रुटि / संशोधन की अवस्था में ई-मेल आई०डी० deoe-a@aktu.ac.in पर दिनांक 22.05.2024 को सायः 5.00 बजे तक सूचित / उपलब्ध करने का कष्ट करें।
AKTU Official Notice : अभी आया एक और Official Notice, Fee & Caution Money Regarding
इस नोटिस तथा Exam Scheme को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए Telegram Channel को Join करें।
AKTU Official Notice : Exam Form आ गया, Official Notice
Important Link
Download Notice & Exam Scheme | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |
1 thought on “AKTU Official Notice : Exam Scheme बदल गया”
UFM lagne par kya kare jabki mene Aisa kuch na likha h na hi cheating ki hai