AKTU Official Notice : Scholarship को लेकर अभी आया ऑफिसियल नोटिस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU), लखनऊ ने एक नया नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 2024-25 सत्र के लिए अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और सामान्य वर्ग के छात्रों की Post-Matric Scholarship योजना से जुड़ा है। इसमें डाटा भेजने और भुगतान की तारीखें बदली गई हैं।

पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Overview

UniversityAKTU
Notice Date3rd January, 2025
Old Data Submission Date30th November, 2024
New Data Submission Date9th December, 2024
Payment Last Date10th January, 2025
Applicable SchemeSC/ST and General Category Post-Matric Scholarship

AKTU, UP Scholarship Latest Update

AKTU ने 2024-25 के सत्र के लिए छात्रों की Post-Matric Scholarship योजना के तहत डाटा भेजने और भुगतान की तारीखों में बदलाव किया है। पहले Data Submission की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2024 थी, जिसे अब बढ़ाकर 9 दिसंबर, 2024 कर दिया गया है।

इसके अलावा, संस्थानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी प्रक्रिया पूरी कर छात्रों को Payment की प्रक्रिया 10 जनवरी, 2025 तक पूरी कर दी जाए।

यह बदलाव छात्रों को समय पर योजना का लाभ देने और प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। सभी संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे तय समय पर डाटा भेजें और छात्रों को जानकारी दें।

अगर किसी को इस नोटिस से जुड़ी कोई समस्या हो, तो वे AKTU की Official Website पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date: 03/01/2025

सेवा में,
निदेशक/प्राचार्य, डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय,
लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थान।

विषयः शैक्षिक सत्र 2024-25 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग दशमोत्तर योजनान्तर्गत शिक्षण संस्था स्तर से डाटा अग्रसारण की तिथि 30.11.2024 के स्थान पर दिनांक 09.12.2024 तक अग्रसारित डाटा को लिये जाने व समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर दिनांक 10.01.2025 तक भुगतान किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-3 के उ०प्र० शासन के पत्र संख्याः 1/831861/ 2024 दिनांक 23.12.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें

उक्त पत्र के साथ संलग्न समाज कल्याण अनुभाग-3, उ०प्र० शासन के पत्र संख्या-162/2024/3746/26-03- 2024/C.N-1513982 दिनांक 18.12.2024 के माध्यम से वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2024-25 में अनुसूचित जाति/जनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग दशमोत्तर योजनान्तर्गत शिक्षण संस्था स्तर से डाटा

अग्रसारण की तिथि 30.11.2024 के स्थान पर दिनांक 09.12.2024 तक अग्रसारित डाटा को लिये जाने व समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर दिनांक 10.01.2025 तक भुगतान किये जाने के सम्बन्ध में सुसंगत शासनादेश / नियमावली में उल्लिखित व्यवस्थानुसार अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।

अतः उक्त अपेक्षा के क्रम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन के उपर्युक्त पत्र के साथ संलग्न समाज कल्याण अनुभाग-3, उ०प्र० शासन के पत्र में की गयी अपेक्षानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

Important Link

Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Home PageClick Here
AKTU Official WebsiteClick Here

Leave a Comment