AKTU Official Notice: UP Scholarship को लेकर जारी हुआ ऑफिशियल नोटिस

AKTU Official Notice: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने 05 July 2025 को एक ऑफिशल नोटिस जारी किया है, इसके बारे में पूरा डिटेल्स नीचे दिया गया है।

नोटिस को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं, लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले अपने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

AKTU Official Notice: UP Scholarship

Overview

UniversityAKTU
Notice Related AKTU Exam Schedule 2025 Changed
Notice Released Date05/07/2025
Official Websiteaktu.ac.in

AKTU Official Notice Details

विषयः वित्तीय वर्ष / शैक्षिक 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पूर्वदशम तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान हेतु समय-सारणी का शासनादेश निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-3 के पत्र संख्या 1/1003989/2025 दिनांक 24.06.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।

उक्त पत्र के साथ संलग्न समाज कल्याण अनुभाग-3 के पत्र संख्या 120/2025/1371/26-3-2025-1396097 दिनांक 18.06.2025, पत्र संख्या 119/2025/1400/26-3-2025-1513982 एवं पत्र संख्या 115/2025/1370/26-3-2025-1741061 दिनांक 10.06.2024 के माध्यम से वित्तीय वर्ष/ शैक्षिक सत्र 2025-26 में दशमोत्तर

कक्षाओं में अध्ययनरत् उ०प्र० के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य विछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु समय-सारणी निर्गत की गयी है।

अतः विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त संस्थानों के निदेशक/प्राचार्य को निर्देशित किया जाता है कि वे मास्टर डाटा संस्था स्तर से डिजिटल लॉक करते हुए निम्नवत् अभिलेखों सहित विश्वविद्यालय को प्रेषित करें:-

उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि यदि संस्थान द्वारा फीस नियामन समिति की निर्धारित शुल्क की प्रति उपलब्ध न कराने की स्थिति में फीस नियामन समिति द्वारा निर्धारित सामान्य शुल्क लॉक कर दिया जायेगा।

संस्था स्तर से समाज कल्याण पोर्टल पर लॉक किये गये फीस एवं सीट के विवरण का प्रिन्ट निदेशक/प्राचार्य से सत्यापित करते हुए विश्वविद्यालय को प्रेषित कराने का कष्ट करें।

अतः संस्थाओं से अपेक्षा है कि समस्त/पूर्ण अभिलेखों को संलग्न कर विश्वविद्यालय को ससमय उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर डाटा लॉक किया जा सकें।

AKTU Latest Update

Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें, ताकी सभी अपडेट आपको समय से मिल सके।

Important Link

Download NoticeClick Here
Home PageClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official WebsiteClick Here
studycoach91  के बारे में
For Feedback - admin@studycoach91.com
© 2025 Studycoach91 | All rights reserved | Made With By Studycoach91t