Bteup Aadhar Authentication कैसे करें – Step by Step

VINAY KUMAR
3 Min Read

Bteup Aadhar Authentication कैसे करें – Step by Step

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

Board of technical education Uttar Pradesh BTEUP के सभी छात्रों को आधार वेरिफिकेशन या ऑथेंटिकेशन करना अनिवार्य है। इस आर्टिकल में आप सभी को Bteup के छात्र आधार ऑथेंटिकेशन कैसे कर सकते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस आपको बताया जाएगा। आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें, तथा लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले अपने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल @studycoach91official को ज्वाइन करके रखें।

Bteup Aadhar Authentication क्यों जरूरी है ?

आप सोच रहे होंगे कि आधार ऑथेंटिकेशन करना क्यों जरूरी है। आपको बता दें कि लेटेस्ट अपडेट यहां आया है की जो स्टूडेंट आधार ऑथेंटिकेशन नहीं करेंगे वे एग्जाम नहीं दे पाएंगे। तथा लेटेस्ट अपडेट से यह भी पता चला है कि आधार ऑथेंटिकेशन के अंतिम तिथि 9 नवंबर 2023 है, इसलिए आप सभी छात्र आधार ऑथेंटिकेशन जल्दी से जल्दी कर ले।

आधार ऑथेंटिकेशन कैसे करें – Step by Step

Bteup Aadhar Authentication 1

आधार ऑथेंटिकेशन या वेरिफिकेशन करने के लिए सबसे पहले आपको Bteup के ऑफिसियल वेबसाइट  bteup.ac.in पर जाना होगा। ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद में लॉगिन पर स्टूडेंट लोगों को सेलेक्ट करना होगा जैसा की पिक में दिखाया गया है।

Bteup aadhar authentication 2

उसके बाद में आपको अपना एनरोलमेंट नंबर तथा पासवर्ड को डाल करके लॉगिन पर क्लिक करना है। अगर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ें – Bteup सभी छात्रों को Aadhar Verification करना अनिवार्य

Bteup Aadhar Authentication 3

उसके बाद आप सभी को आधार वेरिफिकेशन पर क्लिक करना है जैसा की फोटो में दिखाया गया है।

Bteup Aadhar Authentication 4

उसके बाद में आपके सामने कुछ इस (फोटो जैसा) तरीके से इंटरफेस ओपन होगा, इसमें सबसे पहले ऊपर आपको आपका डिटेल्स दिखाई देगा उसके बाद में आधार नंबर फिल करना है। फिर फैमिली आईडी को फिल करके वेरीफाई आधार पर क्लिक करना है। इस तरीके से आपको अपना आधार ऑथेंटिकेशन करना है।

आपको अगर आधार ऑथेंटिकेशन करते समय कोई यीशु आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं या आप हमें इंस्टाग्राम पर पूछ सकते हैं। Instagram id – @studycoach91

लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले अपने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके जरूर रखें।

Telegram – Click Here

धन्यवाद।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विनय कुमार है, हम आपके साथ जॉब, बोर्ड, यूनिवर्सिटी से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट को Studycoach91 के माध्यम से शेयर करता हूँ।
6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *