Bteup Exam Form 2024 Date Extend : Official Notice जारी

Bteup Exam Form 2024 Date Extend : Official Notice जारी @bteup.ac.in

Bteup Exam Form Date 2024 : दोस्तो Board of Technical Education Uttar Pradesh (Bteup) के सचिव जी ने 6 जनवरी 2024 को ऑफिशियल नोटिस जारी किए है, आप सभी छात्रों के विषम सेमेस्टर परीक्षा 2024 के एग्जाम फॉर्म डेट को Extend करने के लिए। चलिए देखते हैं क्या है उस नोटिस में विस्तृत जानकारी।

Bteup Notice Details

नोटिस जारी तिथि : 06 जनवरी 2024

विषय : विषम सेमेस्टर / विशेष बैंक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2023 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र छात्र/छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भराए जाने के संबंध में।

महोदय,

कृपया उपरोक्त विषयक कार्यालय पत्र संख्या प्राशिप/अनु०-06/परीक्षा फार्म/6189, दिनांक 14/12/2023 एवं प्राशिप / अनु०-06/परीक्षा फार्म /6689, दिनांक 30/12/2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिनके माध्यम से विषम सेमेस्टर परीक्षा / विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2023, की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र छात्र/छात्राओं के परीक्षा पत्र ऑनलाइन भराए जाने हेतु दिनांक 18/12/2023 से 22/12/2023 तक एवं दिनांक 01/01/2024 03/01/2024 के मध्य पोर्टल खोला गया था।

सूच्य है कि कतिपय संस्थाओं के विषम सेमेस्टर परीक्षा / विशेष बैंक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2023, की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र छात्र/छात्राएं परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गये हैं, उक्त के परिप्रेक्ष्य में छात्रहित के दृष्टिगत परिषद से सम्बद्ध समस्त संस्थाओं को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 08/01/2024 को एक दिन के लिए पोर्टल खोला जा रहा है। उक्त तिथि के उपरान्त किसी भी दशा में कार्यालय द्वारा पोर्टल नहीं खोला जाएगा।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि प्राथमिकता के आधार पर वंचित पात्र छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से समयान्तर्गत भराया जाना सुनिश्चित करें। यदि कोई भी छात्र/छात्रा परीक्षा फार्म भराए जाने से वंचित रहता है तो इसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्था प्रधानाचार्य का होगा।

यह नोटिस Bteup के सचिव सर के माध्यम से जारी किया गया था, जो अपके कॉलेज के प्रधानाचार्य जी को भेजा गया था।

Bteup Exam Scheme 2024 Fake है ? : Bteup Latest News

लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें : Telegram Channel

 

1 thought on “Bteup Exam Form 2024 Date Extend : Official Notice जारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top