BTEUP Official Notice : बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) के तरफ से 13 May 2025 को ऑफिशल नोटिस जारी किया गया है जो कि BTEUP Even Semester & CUET Exam Clashing से संबंधित है ।
इस आर्टिकल में इस नोटिस के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है तो अंत तक जरूर पढ़ें, जितने भी छात्र-छात्राओं ने अभी तक हमारे टेलीग्राम चैनल है व्हाट्सएप ग्रुप को नहीं ज्वाइन किए हैं वह जल्दी ज्वाइन कर ले।

Table of Contents
Overview
University | BTEUP |
Notice Related | BTEUP Even Semester & CUET Exam Clashing |
Notice Send From | सचिव (अजीत कुमार मिश्र) |
Notice Released Date | 13/05/2025 |
Official Website | bteup.ac.in |
BTEUP Official Notice Details
-: प्रेस नोट :-
परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा, मई-जून, 2025 दिनांक 14-05-2025 से 17-06-2025 तक प्रदेश के राजकीय /अनुदानित/पी०पी०पी० मोड के अंतर्गत संचालित पालीटेक्निकों के साथ-साथ 16 जनपदों में 29 राजकीय इण्टर कॉलेज / राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सहित कुल 203 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होना निर्धारित है।
परिषद के संज्ञान में आया है कि परिषद से सम्बद्ध संस्थानों में अध्ययनरत् कतिपय अंतिम वर्ष के परीक्षार्थी परिषद द्वारा आयोजित सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा/ विशेष बैक पेपर परीक्षा, मई-जून, 2025 के साथ-साथ CUET की परीक्षा में भी सम्मिलित हो रहे हैं। ऐसे परीक्षार्थी जिनकी परिषद द्वारा आयोजित उक्त परीक्षा एवं CUET की परीक्षा में Clashing हो रही है अथवा दोनों परीक्षाएं एक ही दिन पर संपन्न हो रही हैं तो ऐसे छात्र/छात्राओं को CUET की परीक्षा में सम्मिलित होने का निर्णय परिषद की परीक्षा समिति की बैठक दिनांक 13-05-2025 में समिति द्वारा लिया गया। परिषद द्वारा ऐसे परीक्षार्थियों की छूटी हुई परीक्षा दिनांक 18-06-2025 से 25-06-2025 के मध्य पुनः संपन्न करायी जाएगी।
परिषद द्वारा केवल ऐसे परीक्षार्थियों को पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा जिनके द्वारा CUET की परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रमाण परिषद को प्रस्तुत किया जायेगा। CUET की परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रमाण प्रस्तुत न किये जाने की स्थिति में परीक्षार्थी को पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
दोस्तों लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ले।
Important Link
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Official Website | Click Here |