BTEUP Official Notice : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (Bteup) ने अभी अभी Exam Form को लेकर ऑफीशियल नोटिस जारी किया है। आइए देखते हैं Full Details.
BTEUP Official Notice Details
Notice Released Date : 04/05/2024
विषय : सम सेमेस्टर परीक्षा / वार्षिक परीक्षा/ओनली बैक पेपर परीक्षा जून-2024 के सम्भावित परीक्षा के संबंध में परीक्षा फार्म भाराये जाने विषयक।
महोदय,
उपरोक्त विषयक परिषद द्वारा प्रेषित पत्र संख्या प्राशिप / अनु०-04/2024/309, दिनांक 16.04.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके माध्यम से परिषद की सम सेमेस्टर परीक्षा/वार्षिक परीक्षा/ओनली बैक पेपर परीक्षा, जून-2024, जून माह में दिनांक 22.06.2024 से 14.07.2024 के मध्य आयोजित होना सम्भावित है, उक्त के संबंध में परीक्षा कार्यकम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है।
उक्त के अनुक्रम में अवगत कराना है कि वेबसाइट पर अपलोड उपरोक्त सम्भावित परीक्षा कार्यकम का भलि-भांति परीक्षण करने के उपरान्त यदि परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार की त्रुटि Clashing या किसी विषय की परीक्षा छूट रही हो तो उक्त की सूचना परिषद कार्यालय के अनुभाग 04 की ईमेल आईडी० anubhag4bte@gmail.com पर प्रेषित करने के लिए अनुरोध किया गया था, किन्तु उक्त के संबंध में कतिपय संस्थाओं द्वारा ही अपना फीडबैक प्रेषित किया गया है।
उपरोक्त के साथ ही यह भी अवगत कराना है कि सम सेमेस्टर परीक्षा/वार्षिक परीक्षा/ओनली बैक पेपर परीक्षा जून-2024 हेतु परीक्षा फार्म भराने हेतु दिनांक 09.05.2024 से 15.05.2024 तक आनलाइन पोर्टल खोला जा रहा है। अतः निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त वर्णित दिनांक तक अपनी संस्था में अध्ययनरत समस्त छात्रा-छात्राओं के परीक्षा फार्म पोर्टल के माध्यम से भरवाना सुनिश्चित करें।
उक्त कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। दिनांक 15.05.2024 के उपरान्त परीक्षा फार्म हेतु पोर्टल नहीं खोला जाएगा। परिषद द्वारा उक्त के संबंध में आफलाइन फार्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। यदि कोई भी संस्था परीक्षा फार्म भरवाने में असमर्थ रहती है तो उसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित संस्था का होगा।
दोस्तो इस नोटिस में यही Information दिया गया है। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए Telegram Channel को join करें।
Work From Home, Part Time Job From Market91
Important Link
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Bteup Official Website | Click Here |
1 thought on “BTEUP Official Notice : अभी – अभी आया नोटिस, Exam Form को लेकर”
Sir ye notice group me bhej do please