BTEUP Official Notice : Exam Form को लेकर अभी आया एक और Official Notice

BTEUP Official Notice : board of Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP) ने अभी अभी एग्जाम फॉर्म को लेकर एक और ऑफीशियल नोटिस जारी किया है। जो की आप सभी के लिए Most Important है। आइए देखते हैं Full Details.

BTEUP Official Notice
BTEUP Official Notice

Bteup Official Notice Details

Notice Released Date : 13/05/2024

विषय : सम सेमेस्टर परीक्षा / वार्षिक परीक्षा / ओनली बैंक पेपर परीक्षा जून-2024 के संबंध में परीक्षा फार्म भाराये जाने के संबंध में पोर्टल खोलने विषयक।

महोदय,

उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि परिषद की सम सेमेस्टर परीक्षा / वार्षिक परीक्षा/ओनली बैंक पेपर परीक्षा, जून-2024, जून माह में दिनांक 22.06.2024 से 14.07.2024 के मध्य आयोजित होना सम्भावित है, जिसके दृष्टिगत सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा/ओनली बैक पेपर परीक्षा जून-2024 के संबंध में परीक्षा फार्म भराये जाने हेतु दिनांक 13/05/2024 से 18/05/2024 तक आनलाइन पोर्टल खोला जा रहा है।

अतः निर्देशित किया जाता है कि अपनी संस्था में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के परीक्षा फार्म दिनांक 18/05/2024 तक प्रत्येक दशा में भराना सुनिश्चित करें, उक्त तिथि के उपरान्त किसी भी परिस्थिति में परीक्षा फार्म भरने हेतु परिषद द्वारा पोर्टल नहीं खोला जाएगा।

उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि वर्तमान में विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसम्बर-2023

की लिखित उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन का कार्य समस्त राजकीय / अनुदानित क्षेत्र की संस्थाओं में प्रचलित है, जिस हेतु प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पुनर्मूल्यांकन कार्य शीघातिशीघ्र पूर्ण कर दिनांक 15/05/2024 तक परीक्षाफल घोषित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।

जिसके अनुक्रम में निजी क्षेत्र की इंजी / फार्मेसी संस्थाओं से अपेक्षित सहयोग हेतु कार्यालय द्वारा प्रेषित पत्र संख्या प्राशिप / अनु०-3/पुनर्मूल्यांकन/2024/0857, दिनांक 09.05.2024 के माध्यम से अपनी संस्था में कार्यरत स्टाफ को पुनर्मूल्यांकन करने हेतु कार्यमुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया है,

किन्तु अधिकांशतः निजी संस्थाओं द्वारा उक्त के संबंध में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान नहीं किये जाने के दृष्टिगत निजी क्षेत्र की संस्थाओं का परीक्षा फार्म भरने हेतु पोर्टल तब तक नहीं खोला जाएगा जब तक संस्थाएं अपने स्टाफ को पुनर्मूल्यांकन कार्य हेतु कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा, एवं पुनर्मूल्यांकन कार्य पूर्ण नहीं हो जाता।

YOKOHAMA & VVDN Technologies Campus Placement 2024

दोस्तो इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है। इस नोटिस को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए Telegram Channel को Join करें।

Important Link

Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bteup Official Website Click Here

 

Leave a Comment