Bteup Official Notice : अभी आया एक और नोटिस UPBTE Latest News
Board of Technical Education Uttar Pradesh Bteup ने अभी एक और ऑफिशल नोटिस जारी किया है। जो कि आप सभी छात्रों के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट है, इसके बारे में आप जरूर जाने तथा अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर करें।
Bteup Official Notice Date : 21/01/2024
विषय : विशेष बैंक पेपर/(Only Back) पेपर परीक्षा के छात्र/छात्राओं के परीक्षा केन्द्र के संबंध में।
महोदय,
जैसा कि आप सभी अवगत ही है कि परिषद द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षा / विशेष बैंक पेपर (Only Back) परीक्षा, दिसम्बर 2023 (आयोजित जनवरी-2024) वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न करायी जा रही है। परिषद के संज्ञान में माया है कि विशेष बैक पेपर (Only Back) परीक्षा से सम्वन्धित परीक्षार्थी नोडल परीक्षा केन्द्र के स्थान पर किसी अन्य परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने पहुंच रहें हैं, जबकि आप सभी को पूर्व में ही सूचित कर दिया गया था कि विशेष बैंक पेपर (Only Back) परीक्षा से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के सभी विषयों की परीक्षा संबंधित जनपद के नोडल परीक्षा केन्द्रों पर ही आयोजित होगी।
विशेष बैक पेपर (Only Back) परीक्षा से सम्बन्धित ऐसे परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्रों पर नोडल परीक्षा केन्द्र के स्थान पर किसी अन्य परीक्षा केन्द्र का नाम प्रदर्शित हो रहा है, ऐसे परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र सम्बन्धित संस्था अपने माध्यम से परिषद के पोर्टल bteup.ac.in पर संस्था लॉगिन के माध्यम से पुनः डाउनलोड करते हुए परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि विशेष बैंक पेपर (Only Back) परीक्षा सम्बन्धित कोई भी परीक्षार्थी जनपद के नोडल परीक्षा केन्द्र के स्थान पर अन्य किसी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने हेतु उपस्थित होते हैं, तो उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दोस्तों बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश Bteup के सचिव सर के माध्यम से यही आप लोगों के लिए नोटिस आई है जो की मोस्ट इंपोर्टेंट है स्पेशल बैक पेपर वाले स्टूडेंट्स के लिए। इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें तथा लेटेस्ट अपडेट को पहले अपने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें। Join Telegram – Click Here