BTEUP Official Notice : संबद्धता विस्तार को लेकर फिर जारी हुआ नोटिस

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

BTEUP Official Notice : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) की तरफ से संबद्धता विस्तार को लेकर फिर से ऑफिशल नोटिस जारी किया है इस आर्टिकल में इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया है, अंत तक जरूर पढ़ें।

BTEUP Official Notice

Bteup Official Notice Details

Notice Released Date : 20/07/2024

विषयः सत्र 2024-25 हेतु परिषद से सम्बद्धता विस्तार प्रदान किये जाने के संबंध में।

महोदय,

उपरोक्त विषयक परिषद के पत्र संख्याः प्राशिप / परिषद/2024/2454, दिनांक: 01.07.2024 (छायाप्रति संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा सत्र 2024-25 हेतु परिषद से पूर्व से सम्बद्ध निजी क्षेत्र की समस्त डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग संस्थाओं को ए०आई०सी०टी०ई० द्वारा प्रदत्त अनुमोदन विस्तार के अनुक्रम में परिषद से सम्बद्धता विस्तार प्रदान किये जाने हेतु यूराईज पोर्टल के माध्यम से दिनांक 01.07.2024 से 04.07.2024 के मध्य आवेदन आमंत्रित किये गये थे।

See also  Bteup Result 2024 Out : यहां से चेक करें Direct Link

कतिपय डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग संस्थानों द्वारा परिषद स्तर से बार-बार यू-राईज पोर्टल पर आवेदन हेतु ई-मेल द्वारा एवं दूरभाष पर निर्देशों के बावजूद सत्र 2024-25 हेतु परिषद से सम्बद्धता विस्तार प्रदान किये जाने के संबंध में आवेदन नहीं किए गए।

उक्त के दृष्टिगत सत्र 2024-25 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ० प्र० लखनऊ द्वारा आयोजित की जा रही काउंसिलिंग में अपनी संस्था को सम्मिलित कराने हेतु आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक: 22 07.2024 से 23.07.2024 तक प्रत्येक दशा में यूराईज पोर्टल पर अपनी संस्था के su login के माध्यम से सस्था संबंधी सूचनाओं की त्रुटिरहित प्रविष्टि करते हुए सत्र 2023-24 हेतु ए०आई०सी०टी०ई० द्वारा निर्गत अनुमोदन पत्र की स्पष्ट एवं प्रमाणित प्रति (pdf format) को दिये गये लिंक के माध्यम से अपलोड करना सुनिश्चित करें एवं किये गये आवेदन की सूचना परिषद कार्यालय के परिषद अनुभाग में स्वयं उपस्थित होकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

See also  UP Police Exam City & Date Released : Check Here

उपरोक्त निर्धारित तिथि 23.07.2024 तक ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। उपरोक्त निर्धारित तिथि के उपरान्त किसी भी दशा में तिथि का विस्तारण नहीं किया जायेगा। आप अवगत हैं कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ० प्र० लखनऊ की प्रथम चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

BTEUP Sessional/Games/SCA Marks Feeding : Official Notice

Krishna Landirenzo India Pvt Ltd Campus Placement 2024

इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। 

Important Link

Download Notice Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
BTEUP Official Website Click Here

 

VINAY KUMAR

VINAY KUMAR

मेरा नाम विनय कुमार है, हम आपके साथ जॉब, बोर्ड, यूनिवर्सिटी से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट को Studycoach91 के माध्यम से शेयर करता हूँ।

Leave a Comment