BTEUP Official Notice : Board of Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP) की तरफ से अभी अभी एक ऑफीशियल नोटिस जारी किया गया है। जो कि इंजिनियरिंग कॉलेज के संबद्धता विस्तार को लेकर है, आइए देखते हैं Full Details.
BTEUP Official Notice Details
Notice Released Date : 28/08/2024
विषयः परिषद कार्यालय से पूर्व से सम्बद्ध डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग संस्थाओं हेतु सम्बद्धता विस्तार शुल्क के संबंध में।
महोदय,
परिषद कार्यालय के पत्र सं०ः प्राशिप/परिषद/2024/5555, दिनांक: 20.08.2024 (छायाप्रति संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा परिषद से सम्बद्ध समस्त डिप्लोमा इन इंजनियरिंग संस्थाओं को प्राविधिक शिक्षा अनुभाग- 3. उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश सं०: 95/2024/ आई/694626/2024/16-3099/156/2019, दिनांक 19 जुलाई, 2024 द्वारा निर्धारित सम्बद्धता विस्तार शुल्क का भुगतान यू-राईज पोर्टल के माध्यम से दिनांकः 26.08.2024 करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त के क्रम में परिषद से सम्बद्ध समस्त डिप्लोमा इन इंजनियरिंग संस्थाओं को पुनः एवं अंतिम बार यह निर्देशित किया जाता है कि शासन द्वारा निर्धारित सम्बद्धता विस्तार शुल्क का भुगतान दिनांकः 02.09.2024 तक अनिवार्य रूप से यू-राईज पोर्टल के माध्यम से करना सुनिश्चित करें।
अन्य किसी भी माध्यम से सम्बद्धता विस्तार शुल्क जमा नहीं किया जायेगा। यू-राईज पोर्टल पर जो भी सम्बद्धता विस्तार शुल्क प्रदर्शित हो रहा है, उसी का भुगतान किया जाना है। दिनांकः 02.09.2024 तक सम्बद्धता विस्तार शुल्क जमा न किये जाने पर सत्र 2024-25 का सम्बद्धता विस्तार पत्र जारी नहीं किया जायेगा।
यह भी स्पष्ट करना है कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित शुल्क प्रति पाठ्यक्रम (प्रति ब्रांच) है। साथ ही सम्बद्धता विस्तार शुल्क जमा न किये जाने पर परिषद द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति संबंधी डाटा अग्रसारित नही किया जायेगा एवं न ही छात्र/छात्राओं का इनरोलमेन्ट कराया जयेगा।
_________________________________________
BTEUP Result Date 2024 : रिजल्ट कब आयेगा
इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है, नीचे दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते है। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन करें।
Important Link
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
BTEUP Official Website | Click Here |