Bteup Official Notice : रिजल्ट को लेकर अभी आया Official Notice

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

Bteup Official Notice : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (Bteup) ने अपने विषम सेमेस्टर परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिए हैं, तथा Official Notice भी भेजे हैं। इस आर्टिकल में इस नोटिस के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, तो अंत तक जरूर पढ़ें।

Bteup Result Official Notice

Notice Details

Notice Released Date : 22/03/2024

विषय : विषम सेमेस्टर/विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर 2023 के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय, उपर्युक्त विषयक सूच्य है कि परिषद द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर, परीक्षा दिसम्बर 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के सम्बन्ध में दिनांक 22/03/2024 को आहूत परीक्षा समिति की बैठक निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उ०प्र० कानपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मा० सदस्यों द्वारा सर्वसम्मिति से परीक्षा परिणाम का अवलोकनोपरान्त दिनांक 22/03/2024 को परीक्षा परिणाम समिति की बैठक में प्रस्तुत करने हेतु संस्तुति प्रदान की गयी।

See also  AKTU Even Semester 2024 Result Out : Check Here

उक्त अनुमोदनोपरान्त दिनांक 22/03/2024 को उत्तर प्रदेश शासन में आहूत परीक्षा परिणाम समिति की बैठक अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० लखनऊ/प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, उ०प्र० शासन की अध्यक्षता में विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर, परीक्षा दिसम्बर 2023 के परीक्षा परिणाम को घोषित किये जाने हेतु सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया।

उक्त के दृष्टिगत विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर, परीक्षा दिसम्बर 2023 के परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर लिंक उपलब्ध है। छात्र/छात्रा परीक्षा परिणाम Enrollment NO. एवं जन्मतिथि की सहायता से देख सकते हैं। अतः आपसे अपेक्षा है कि अपने स्तर से छात्र/छात्राओं को उपरोक्तानुसार सूचित करने का कष्ट करें तथा उक्त सूचना संस्था के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करना सुनिश्चित करें।

यह भी अवगत कराना है कि उक्त परीक्षा की लिखित उत्तरपुस्तिकाओं में मोबाइल नं० अंकित करने वाले 3175 परीक्षार्थियों के संबंधित विषय में परीक्षा समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुक्रम में शून्य अंक प्रदान करते हुए परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।

See also  3 Companies Online Campus Placement in Government Polytechnic

Bteup Back Paper 2024 : छात्र ये काम कीजिए, बैक हट जायेगा

दोस्तों Bteup ऑफिशल नोटिस में यही जानकारी आ रही है, यह नोटिस आपके कॉलेज के प्रधानाचार्य या निदेशक जी को भेजा गया है। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इस नोटिस को डाउनलोड कर सकते है।

Bteup Result 2024 Out : यहां से चेक करें Direct Link

Important Link

Download Bteup Official Notice Click Here
Check Bteup Result Click Here
Bteup Offical Website Click Here

 

VINAY KUMAR

VINAY KUMAR

मेरा नाम विनय कुमार है, हम आपके साथ जॉब, बोर्ड, यूनिवर्सिटी से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट को Studycoach91 के माध्यम से शेयर करता हूँ।

1 thought on “Bteup Official Notice : रिजल्ट को लेकर अभी आया Official Notice”

Leave a Comment