Bteup Official Notice : Exam Scheme को लेकर अभी जारी हुआ नोटिस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा परिषद (BTEUP) ने दिसंबर 2024 में होने वाली विषम सेमेस्टर और विशेष बैक पेपर परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। यह जानकारी सभी छात्रों के लिए जरूरी है, ताकि वे समय पर अपनी तैयारी पूरी कर सकें।

आप सभी लोग लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Overview Table

BoardBteup
नोटिस जारी होने की तारीख04 दिसंबर 2024
परीक्षा का नामविषम सेमेस्टर और विशेष बैक पेपर परीक्षा
विशेष बैक पेपर परीक्षा की तिथि20 दिसंबर 2024 से
विषम सेमेस्टर परीक्षा की तिथि28 दिसंबर 2024 से
परीक्षा समाप्त होने की तिथि13 जनवरी 2025
वेबसाइटwww.bteup.ac.in
ईमेल संपर्कanubhag4bte@gmail.com

Bteup Exam Scheme Latest Update

बीटीईयूपी ने बताया है कि विशेष बैक पेपर की परीक्षाएं 20 दिसंबर 2024 से शुरू होंगी, और विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 13 जनवरी 2025 तक चलेंगी। इन परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है।

अगर किसी पेपर की तारीख छूट गई हो या दो पेपर की तारीखों में समय का क्लैश हो, तो तुरंत कॉलेज, ईमेल के जरिए परिषद को सूचना दें। ईमेल का पता है: anubhag4bte@gmail.com।

परीक्षा से पहले सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पढ़ाई पूरी कर लें। संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि 21 दिसंबर 2024 तक सभी कोर्स खत्म करवा दें और प्रैक्टिकल (प्रयोगात्मक) कार्य भी पूरा करवा दें।

छात्रों से अनुरोध है कि वे परीक्षा की तैयारी समय पर करें और वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी का ध्यानपूर्वक पालन करें।

Bteup Official Notice Details

Notice Released Date : 04/12/2024

विषयः विषम सेमेस्टर / विशेष बैंक पेपर परीक्षा, दिसम्बर 2024 के आयोजन के संबंध में।

महोदय,

उपरोक्त विषयक परिषद द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर / विशेष बैंक पेपर परीक्षा-2324 माह दिसम्बर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

उक्त परीक्षा के अंतर्गत विशेष बैंक पेपर में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षाएं दिनांक 20-12-2024 से एवं विषम सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षाएं दिनांक 28-12-2024 से प्रारंभ किया जाना प्रत्त्तावित हैं। उपरोक्त परीक्षाएं दिनांक 13-01-2025 तक संचालित होंगी।

उपरोक्त परीक्षा का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलबा है। कृपया परीक्षा कार्यक्रम का भलीभांति अवलोकन करते हुए यदि कोई पेपर छूट गया है अभया पेपर में clashing है तो उसकी सूचना परिषद की ईनल anubhag4bte@gmail.com पर तत्काल प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

यह भी अवगत कराना है कि सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं की आवश्यकतानुसार अवकाश के दिनों में अतिरिक्त कक्षाएं एवं ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर समस्त माठ्यक्रमों भी पाठ्यचयां दिनांक 21-12-2024 तक अवश्य पूर्ण करा लें। साथ ही साथ वर्कशीष एवं लैब से संबंधित समसा प्रयोगात्मक कार्य भी दिनांक 21-12-2024 तक पूर्ण करा लें. जिससे सुचारु रूप से परीक्षा संपन्न हो सके।

Important Link

Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
BTEUP Official WebsiteClick Here

Leave a Comment