दोस्तों बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के सचिव जी ने आप लोगों के प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर के ऑफिसियल नोटिस जारी किए हैं। इस नोटिस में क्या है यह पूरी जानकारी आप लोगों को इस आर्टिकल में मिलने वाली है तो आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़िए।
Notice Details
विषय : विषम सेमेस्टर / विशेष बैंक पेपर परीक्षा दिसम्बर 2022 की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराये जाने विषयक।
नोटिस जारी तिथि : 12/02/2024
महोदय, कृपया उपरोका विषयक कार्यालय द्वारा प्रेषित पत्र संख्या प्राशिष/अनु04/2024/8211.दिनांक 29/01/2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिससे विषम सेमेस्टर/विशेष बैंक पेपर परीक्षा दिसम्बर-2023 की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने के संबंध निर्देशित किया गया था।
सूच्य है कि विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसम्बर-2023 की प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु परिषद द्वारा परीक्षक नियुक्त किये गये हैं। यदि उनके द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा कराने में कि प्रकार की असमर्थता व्यक्त की जाती है तो आप अपने स्तर से परीक्षक की नियुक्ति करते हुए प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें परन्तु यह भी ध्यान रखा जाए कि उक्त परीक्षक द्वारा जून-2023 की प्रयोगात्मक परीक्षा आपके संस्थान में सम्पन्न न करायी गयी हो। साथ ही उक्त से संबंधित सूचना परिषद कार्यालय को भी प्रेषित करें।
निर्देशित किया जाता है कि संस्था द्वारा परीक्षक को प्रमाण पत्र तभी प्रदान किया जाए परीक्षक द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि ऑनलाइन पोर्टल पर कर दी जाए।
दोस्तों बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (Bteup) के सचिव जी के माध्यम से या नोटिस आपके कॉलेज के प्रधानाचार्य जी को भेजा गया है। जो कि आप सभी छात्रों के प्रैक्टिकल से संबंधित है। ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले अपने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके रखें।
Bteup 1st 3rd 5th Semester Result Date 2024