BTEUP Result Date Official Notice : आ गया नोटिस, इस दिन आएगा रिजल्ट

Floating WhatsApp & Telegram Buttons

BTEUP Result Date Official Notice : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) के सम सेमेस्टर रिजल्ट 2024 को लेकर ऑफिशियल नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में आप सभी छात्रों के रिजल्ट डेट के बारे में बताया गया है। आइए देखते है नोटिस के Full Details.

BTEUP Result Date Official Notice

BTEUP Result Date Official Notice Details

Notice Released Date : 07/09/2024

विषयः सम सेमेस्टर/वार्षिक/बैंक पेपर/विशेष बैंक पेपर परीक्षा जून-2024 की लिखित उत्तरपूरिकाओं के मुल्यांकन विषयक ।

महोदय,

सूच्य है कि सम सेमेस्टर/वार्षिक/बैंक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा जून-2024 की लिखित उत्तरपुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन कार्य वर्तमान में प्रचलित है।

जिस हेतु शासन द्वारा मूल्यांकन कार्य प्रत्येक दशा में दिनांक 23.09.2024 तक संपन्न कराने के साथ दिनांक 25.09.2024 को परीक्षाफल घोषित किये जाने के निर्देश प्रदान किय गये हैं।

अतः शासन द्वारा प्रदान किये गये निर्देशों के अनुक्रम में अवगत कराना है कि सम समेस्टर/वार्षिक/बैंक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा जून-2024 की लिखित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक-08.09.2024 (रविवार अवकाश) दिवस में अन्य कार्यदिवसों की भांति मूल्यांकन केन्द्रों पर सम्पन्न कराया जायेगा।

यह भी अवगत कराना है कि पोर्टल पर मैथ, फीजिक्स, अंग्रेजी, विषयों की लिखित उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध हैं, जिनका मूल्यांकन बहुत ही कम मात्रा में हुआ है।

अतः छात्रहित के दृष्टिगत आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त विषयों के आपकी संस्था में कार्यरत समस्त संस्थागत/अतिथि व्याख्यातों से मूल्यांकन कार्य कराने के साथ निजी क्षेत्र की संस्थाओं के व्याख्याता/जनपद में तैनात इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता / विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर उपरोक्त विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण कराने का कष्ट करें।

ताकि मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार का विलम्ब न हो, तथा शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुक्रम में परीक्षाफल समयान्तर्गत घोषित किया जा सके।

_________________________________________

BTEUP Result Date Confirmed : रिजल्ट जारी होने की डेट घोषित

इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है, latest Update को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Important Link

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
BTEUP Official Website Click Here

 

Updated: September 8, 2024 — 6:22 pm

The Author

1 Comment

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *