BTEUP Revaluation Result Date 2024 : इस दिन आयेगा रिजल्ट

BTEUP Revaluation Result Date 2024 : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) के सम सेमेस्टर परीक्षा वार्षिक परीक्षा बैक पेपर एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा 2024 के रिवैल्युएशन का रिजल्ट कब जारी होगा।
इसके बारे में इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Overview of BTEUP Revaluation Result Date 2024

BoardBTEUP
Examसम सेमेस्टर परीक्षा वार्षिक परीक्षा बैक पेपर एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा 2024
Result Date03/10/2024
Bteup Revaluation Result DateNovember (Expected)
Bteup Official Websitebteup.ac.in

BTEUP Revaluation Result Date 2024

बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के सम सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा बैक पेपर एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा जून 2024 का रिजल्ट 3 अक्टूबर 2024 को जारी हो चुका है।
इस समय BTEUP Revaluation का फॉर्म भरा जा रहा है रिवैल्युएशन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 है तथा फीस पेमेंट करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 है।

बहुत से छात्र-छात्राएं व्हाट्सएप के माध्यम से इंस्टाग्राम के माध्यम से तथा यूट्यूब पर कमेंट करके पूछ रहे हैं कि Bteup Revaluation का रिजल्ट कब आएगा। तो चलिए बात करते हैं आप सभी छात्र-छात्राओं के रिवैल्युएशन के रिजल्ट के बारे में।

दोस्तों अगर पिछले सेमेस्टर यानी विषम सेमेस्टर के रिवैल्युएशन की बात करें तो आप लोगों का फॉर्म 28 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक भरा गया था, अगर बात करें रिजल्ट की तो 7 मई 2024 को स्क्रुटनी का रिजल्ट, तथा 17 May 2024 को पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट जारी हुआ था। यानी पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट जारी होने में लगभग 45 दिन लगा था।


अगर इसी के अकॉर्डिंग देखा जाए तो आप सभी छात्र-छात्राओं के रिवैल्युएशन का फॉर्म 22 अक्टूबर 2024 तक भरा जाएगा तथा फीस पेमेंट किया जाएगा।


दोस्तों अगर पुराने रिकॉर्ड के मुताबिक बताएं तो आप सभी छात्र-छात्राओं का रिजल्ट दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है लेकिन जैसा कि आप लोगों को पता है कि इस बार आप लोगों की कॉपियां ऑनलाइन चेक हुआ है।


तो यह भी बता दें आप लोगों के पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट भी जल्दी जारी हो सकता है, क्योंकि सभी कॉपियां ऑनलाइन चेक होने के बाद में Board के पास पीडीएफ के रूप में या किसी फाइल के रूप में स्टोर होगा।


जो भी छात्र-छात्राएं पुनर मूल्यांकन के लिए आवेदन करेंगे उनकी कॉपियों को खोजने में आसानी होगा, जिससे आप सभी छात्र-छात्राओं की कॉपियां जल्दी चेक हो सकती हैं।


इसलिए अगर बात करें आप सभी छात्र-छात्राओं का रिजल्ट कब जारी होगा तो मेरा आशा है आपका रिजल्ट नवंबर महीने के अंतिम में जारी हो सकता है। आप लोगों के रिजल्ट से संबंधित जो भी अपडेट होगा हम आपको सूचित करेंगे। इसलिए आप सभी लोग टेलीग्राम चैनल को या व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर ले।


बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) से संबंधित सभी जानकारी को अपडेट को पहले अपने के लिए टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वॉइन करें।

How to Check BTEUP Revaluation Result 2024

बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के रिवैल्युएशन रिजल्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Bteup ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना है।

उसके बाद में आपको रिवैल्युएशन रिजल्ट चेक के लिंक पर क्लिक करना है।
फिर आपको अपना एनरोलमेंट नंबर तथा जन्मतिथि भरकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

Important Link

Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
BTEUP Official WebsiteClick Here
studycoach91  के बारे में
For Feedback - admin@studycoach91.com
© 2025 Studycoach91 | All rights reserved | Made With By Studycoach91t