Lucknow University Odd Semester Exam Form 2024 : अभी जारी हुआ Official Notice

Lucknow University Odd Semester Exam Form 2024 : लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) और उससे संबद्ध सहयुक्त महाविद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक जरूरी अपडेट जारी हुआ है।

स्नातक (UG), परास्नातक (PG), और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

Overview

UniversityLucknow University
Notice Released Date29/11/2024
Notice RelatedOdd Semester Exam Form
Last Date to Apply10/12/2024
Official Websitelkouniv.ac.in

Lucknow University Odd Semester Exam Form 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

लखनऊ विश्वविद्यालय ने 29 नवंबर 2024 को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बताया गया है कि बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, और अन्य विषम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने और जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 तय की गई है।

परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया:

  1. नियमित छात्र (लखनऊ विश्वविद्यालय के):
    • विश्वविद्यालय के नियमित छात्रों को फॉर्म भरने के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा।
    • छात्रों को अपने फॉर्म को ऑनलाइन भरकर, सेमेस्टर शुल्क की रसीद के साथ अपने विभागाध्यक्ष या संकायाध्यक्ष के कार्यालय में जमा करना है।
    • विभागाध्यक्ष द्वारा इन फॉर्म्स को ऑनलाइन अग्रसारित करते हुए 13 दिसंबर 2024 तक परीक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में जमा करना होगा।
  2. सहयुक्त महाविद्यालयों के छात्र:
    • इन महाविद्यालयों के छात्रों को अपने फॉर्म को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ अपने महाविद्यालय में जमा करना होगा।
    • महाविद्यालय के प्राचार्य इन फॉर्म्स को लॉगिन के माध्यम से अग्रसारित करेंगे और सभी शुल्क रसीदों और फॉर्म्स की सूची को 13 दिसंबर 2024 तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करेंगे।

Lucknow University Exam Scheme Out : BA, BSc, B.Com यहां से डाउनलोड करें।

Important Information

  • सहयुक्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों से अनुरोध किया गया है कि फॉर्म भरने और अग्रसारित करने की प्रक्रिया में पूरी सावधानी बरती जाए।
  • विषय या नाम में किसी प्रकार के बदलाव के लिए फॉर्म को रिसेट करने की सुविधा महाविद्यालय लॉगिन पर उपलब्ध है।

Lucknow University Official Notice Details

Notice Released Date : 29/11/2024

एतत्द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि स्नातक/ परास्नातक एवं डिप्लोमा आदि की विषम सेमेस्टर दिसम्बर-2024 के बी०ए०, बी०एस-सी० एवं बी०काम० प्रथम सेमेस्टर के नियमित छात्रो के ऑनलाइन परीक्षाफार्म लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर भरने की अंतिम तिथि दिनांक 10.12.2024 निर्धारित की जाती है।

1. विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालयों के सत्र 2024-25 प्रवेशित छात्रों का परीक्षाफार्म LURN पर किये गये रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भरे जाने है।

2. लखनऊ विश्वविद्यालय के नियमित छात्रों को परीक्षाफार्म के साथ अलग से कोई शुल्क नही जमा करना है केवल ऑनलाइन परीक्षाफार्म भरकर सेमेस्टर की शुल्क रसीद के साथ सम्बन्धित विभागाध्यक्ष / संकायाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना है।

संकायाध्यक्ष / विभागाध्यक्ष कार्यालय द्वारा जमा किये गये परीक्षाफार्मों को ऑनलाइन माध्यम से अग्रसारित करते हुए सूची दिनांक 13.12.2024 तक अनिवार्य रूप से परीक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में जमा करना है।

3. सहयुक्त महाविद्यालयों के समस्त कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को ऑन लाइन भरे गये परीक्षाफार्म को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ अपने महाविद्यालय में जमा करना है।

4. समस्त सहयुक्त महाविद्यालय को ऑनलाइन भरे गये परीक्षा फार्मो को लॉगिन से अग्रसारित किया जायेगा।

5. समस्त सहयुक्त महाविद्यालय के प्राचार्य / प्राचार्यों से अनुरोध है कि परीक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये लॉगिन के माध्यम से परीक्षाफार्मो को अग्रसारित करते हुए उक्त आनलाइन भरे हुए परीक्षा फार्मों की सूची के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क लखनऊ विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर उपलब्ध व्यवस्था के अनुसार जमा करते हुए समस्त परीक्षाफार्मो की सूची शुल्क रसीद सहित निम्नानुसार दिनांक 13.12.2024 तक परीक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

6. समस्त प्राचार्य / प्राचार्यों से अनुरोध है कि अनुमोदित सूची (Verified List) के साथ समस्त छात्रों की अन्तिम परीक्षा की अंकतालिका एवं टी०सी०/माइग्रेशन प्रमाण पत्र (नवप्रवेशित छात्रों के लिए) परीक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

7. विषय एवं नाम परिर्वतन हेतु विद्यार्थी का परीक्षाफार्म रिसेट करने की सुविधा महाविद्यालय लॉगिन पर उपलब्ध है।

8. छात्रों द्वारा ऑनलाइन भरे गये परीक्षा फार्म में किसी प्रकार की त्रुटि / समस्या हेतु Helpline number 7897999211, 7897992064 WhatsApp No. 7897992062, Landline nо. 0522-4150500 and Email lu.support@otpl.co.in पर मेल कर सकते है।

Important Link

Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
LU Official WebsiteClick Here

Leave a Comment