AKTU Official Notice: AKTU ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए बी.फार्म पाठ्यक्रम के छात्रों के Improvement in Theory Sessional Marks से संबंधित एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। इस नोटिस में छात्रों को आंतरिक अंकों में सुधार का मौका देने की प्रक्रिया और नियम बताए गए हैं।
इसके बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दिया गया है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें।
Table of Contents
Overview
University | AKTU |
---|---|
Course | B.Pharm |
Semester | Odd Semester |
Improvement Opportunity | सिर्फ एक बार (Theory Sessional) |
Deadline | मुख्य परीक्षा शुरू होने से पहले |
Action Required | ERP पोर्टल पर अंक अपलोड और हार्ड कॉपी जमा |
Notice Date | 28 दिसंबर 2024 |
AKTU Latest Update
AKTU ने बी.फार्म पाठ्यक्रम के लिए आंतरिक अंकों (Theory Sessional) में सुधार से संबंधित निर्देश जारी किए हैं। यह प्रक्रिया विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस बिंदु संख्या 14 और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) की गाइडलाइंस के अनुसार होगी। छात्रों को सिर्फ एक बार सुधार का मौका दिया जाएगा, जो मुख्य सेमेस्टर परीक्षाओं से पहले पूरा करना अनिवार्य है।
संस्थान को यह सुनिश्चित करना होगा कि:
- सुधार किए गए आंतरिक अंकों को विश्वविद्यालय के ERP पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
- इन अंकों की हार्ड कॉपी को स्पाइरल बाइंड कराकर निदेशक या प्राचार्य के हस्ताक्षर के साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा कराना होगा।
यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सुधार के लिए अनुरोध किया जाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए छात्रों और संस्थानों को यह कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
छात्रों से अनुरोध है कि वे अपने संस्थान से संपर्क करें और सुनिश्चित करें कि सुधार प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो। यह नोटिस छात्रों को उनकी परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा और उनके अंकों को सुधारने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है।
AKTU Official Notice Details
Notice Released Date: 28/12/2024
विषयः विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में बी०फार्म पाठ्यक्रम में Improvement Theory Sessional के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपरोक्त विषय के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 की आयोजित होने वाले विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में बी०फार्म पाठ्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित आर्डिनेस के बिन्दु संख्या 14 (Improvement of internal assessment: A student shall have the opportunity to improve his/her performance only once in the Sessional exam component of the internal assessment.
The re-conduct of the Sessional exam shall be completed before the commencement of next end semester theory examinations) तथा पी०सी०आई० की गाइड लाइंस के अनुसार ही Improvement आंतरिक अंक (Theory Sessional) को विश्वविद्यालय वो ई०आर०पी० पोर्टल पर अपलोड करते हुए आंतरिक अंको की हार्ड कापी को स्पाइरल बाइडिंग करा कर निदेशक/प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षित कापी को परीक्षा विभाग कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उपरोक्त के सन्दर्भ में यह सूच्य है कि बी०फार्म पाठ्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय आर्डिनेस तथा पी०सी०आई० गाइड लाइंस में दी गई व्यवस्था के तहत छात्र केवल एक बार ही आंतरिक अंक (Theory Sessional) को Improvement करा सकता है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त सेशनल अंको के संबंध कोई विचार नहीं किया जायेगा।
अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त से तद्नुसार अवगत होते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
Important Link
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Home Page | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |