AKTU Exam Scheme Changed: अभी – अभी आया Official Notice

AKTU Exam Scheme Changed: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) द्वारा जारी किए गए एक महत्वपूर्ण नोटिस के बारे में बताएंगे। इस नोटिस में 2024-25 के विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं। कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों और विषय कोड में संशोधन किया गया है।

यदि आप इन विषयों की परीक्षा देने वाले हैं, तो आपको इन बदलावों के बारे में जानना बेहद ज़रूरी है। कृपया इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Overview

विश्वविद्यालय का नामडॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU)
नोटिस तिथि4 जनवरी, 2025
विषय2024-25 के विषम सेमेस्टर की परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन
परीक्षा तिथियाँ8 जनवरी, 2025 से 7 फरवरी, 2025 तक
विषय कोड और बदलावविषय कोड और परीक्षा तिथियों में बदलाव
आधिकारिक वेबसाइटaktu.ac.in

AKTU Exam Scheme Changed

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने 2024-25 के विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में विश्वविद्यालय ने कुछ विषयों के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किए हैं। यह बदलाव उन छात्रों के लिए हैं जो स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं, खासकर कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी और संबंधित क्षेत्रों के छात्रों के लिए।

नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, कुछ विषयों की परीक्षा तिथियाँ बदल दी गई हैं। उदाहरण के लिए, “डेटा वेयरहाउसिंग और डेटा माइनिंग” विषय की परीक्षा जो पहले 11 जनवरी 2025 को होने वाली थी, अब 5 फरवरी 2025 को होगी। इसी तरह, “कंपाइलर डिज़ाइन” और “कंप्यूटर ग्राफिक्स” विषयों की परीक्षा की तिथियाँ भी बदल दी गई हैं।

इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने कुछ इलेक्टिव विषयों के विषय कोड में भी बदलाव किया है। जैसे कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), CSE (AIML) और CSE (DS) के इलेक्टिव्स का विषय कोड BCS058 को बदलकर BCA1053 कर दिया गया है। यह बदलाव उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो इन विषयों में पढ़ाई कर रहे हैं।

इस आर्टिकल को English में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

आपको अपने परीक्षा कार्यक्रम को ध्यान से देखना होगा और नए बदलावों के हिसाब से अपनी तैयारी को प्लान करना होगा। यह बदलाव केवल उन छात्रों के लिए हैं जो परीक्षा में बैठने वाले हैं, इसलिए आपको परीक्षा की तारीखें ध्यान से चेक करनी चाहिए।

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date: 04/01/2025

सेवा में.

निदेशक/प्राचार्य,शुद्धि / संशोधित-पत्रडा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थायें।

विषयः सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के प्रथम चरण के रेगुलर एवं कैरी ओवर परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम में कतिपय विषयो को सम्मिलित / संशोधन के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया विश्वविद्यालय के ए०के०टी०यू०/प०नि०का0/2024/1469 दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 के क्रम में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयो की प्रथम

चरण की परीक्षायें विश्वविद्यालय के सक्षम स्तर द्वारा दिये अनुमोदनोपरान्त दिनांक 08 जनवरी, 2025 से दिनांक 07 फरवरी, 2025 तक ऑफ-लाइन मोड में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराये जाने हेतु फाइनल(Final) परीक्षा कार्यक्रम Branch wise जारी किया गया था।

उक्त के सन्दर्भ में सक्षम स्तर द्वारा कतिपय विषयों के विषय कोड के परिवर्तन के फलस्वरूप तथा छात्र/छात्राओं एवं संस्थानों द्वारा किये गये अनुरोध को स्वीकार करते हुए तालिका में अंकित विषयों को परीक्षा कार्यक्रम में निम्नलिखित संशोधन / सम्मिलित किया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है।

अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से अवगत होते हुए अपने संस्थान के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए यथा आवश्यक कार्यवाही करते हुए सेमेस्टर परीक्षा में पूर्ण सहयोग करने का कष्ट करें।

Important Link

Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Home PageClick Here
AKTU Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top