टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में निम्नलिखित संकाय (Branches) में ग्रेजुएट (B.Tech/B.E.) एवं डिप्लोमा (Diploma in Engineering) अभ्यर्थियों से ग्रेजुएट तथा टेक्नीशियन अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। केवल वे अभ्यर्थी ही इस अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के पात्र होंगे, जिन्होने ग्रेजुएशन या डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के पश्चात एक वर्ष या इससे अधिक नौकरी नहीं किया है।
Important Date
दोस्तों टीएचडीसी इंडिया लिमटेड में diploma engineer training तथा graduate engineer training के लिए आवेदन शुरू है। इसमें आवेदन करने के लिए 15 मार्च तक नीचे दिए गए एड्रेस पर फॉर्म भरकर भेजें। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
Post Details & Eligibility
दोस्तों THDC INDIA LIMITED कंपनी में निम्न पदो के लिए निम्न योग्यता चाहिए, जिसका विवरण नीचे दिया गया है।
Age Limit
सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है।सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन कीमी लेयर) के लिए 30 वर्ष तथा अनु. जाति/अनु. जनजाति के लिए 32 वर्ष है। दिव्यांग अभ्यर्थियों (न्यूनतम 40% शारीरिक अक्षमता के साथ) को उनके संबंधित वर्ग में 10 वर्षों की अतिरिक्त छूट का प्रावधान है।
Stipend
ग्रेजुएट अप्रेंटिस को एक वर्ष के लिए सामेकित वृतिका (Stipend) रु. 9000/- प्रति माह तथा टेक्नीशियन अप्रेंटिस को रू. 8000/- प्रति माह देय होगा।
Important Information
• प्रशिक्षण अवधि बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (BOAT) कानपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एक वर्ष की होगी।
* सभी अभ्यर्थियों का NATS पोर्टल (https://nats.education.gov.in) पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
* वे अभ्यर्थी जिन्होंने ग्रेजुएशन (B.Tech/B.E) या डिप्लोमा (Diploma) व्यक्तिगत अभ्यर्थी (as a private candidate) के रूप में किया है, वे उपरोक्त प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
• वे अभ्यर्थी जिन्हें ग्रेजुएशन (B.Tech/B.E) या डिप्लोमा (Diploma) का परीक्षाफल / अंकपत्र बोर्ड द्वारा प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन करने के पात्र नहीं है।
• वे अभ्यर्थी भी आवेदन करने के पात्र नहीं है जो वर्तमान में किसी संगठन से अप्रेंटिस एक्ट के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
How to Apply
NATS पोर्टल (https://nats.education.gov.in) में पंजीकृत अभ्यर्थी उपर्युक्त प्रशिक्षण के लिये टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की वेबसाईट www.thde.co.in> Career > New Opening सेक्शन पर उपलब्ध Application Form को भरना होगा। आवेदन पत्र भरने, जमा करने तथा चयन से संबंधित सभी जानकारी के लिए कृपया दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।
* टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की वेबसाईट www.thde.co.in> Career > New Opening सेक्शन पर उपलब्ध Application Form को डाउनलोड करें और मांगी गयी जानकारी के अनुसार भरें। आवेदन पत्र एवं वांछित दस्तावेजों को लिफाफे में डाल कर एवं उसके उपर ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण 2024 / टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण 2024 (जो संबंधित हो) लिख कर साधारण डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से निम्नलिखित पते पर दिनांक 15.03.2024 तक जमा करना होगा। अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र अस्वीकार्य होंगे।
वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन-स्थापना)
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथी भवन, प्रगतिपुरम बाई पास रोड़ ऋषिकेश 249201
Important Link
Download Notification | Click Here |