डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) की तरफ से Aktu Big Update आ रहा है, 6000 छात्रों का पर कैंसिल करके जीरो नंबर दिया जाएगा, इस आर्टिकल में इसके बारे में विस्तृत जानकारी आपको मिलेगा तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
AKTU News Update
दोस्तों लखनऊ के एक न्यूज़पेपर में यह अपडेट आया है की AKTU के उत्तर पुस्तिकाओं में 6000 छात्रों ने लिखा मोबाइल नंबर व पता जिसकी वजह से उन सभी छात्रों के पेपर कैंसिल करते हुए उनको 0 नंबर दिया जाएगा।
दोस्तों डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव जी ने एक ऑफिशल नोटिस सभी कॉलेज के निदेशक व प्रधानाचार्य जी को भेजे हैं जिनमें उन्होंने सभी छात्रों को मोबाइल नंबर या पता ना लिखने के लिए सभी छात्रों को जागरूक करने का इनफॉरमेशन दिए हैं। यह आफिशियल नोटिस यहां से पढ़ें – AKTU Official Notice : अभी जारी हुआ Official Notice
AKTU News Paper Update
दोस्तों लखनऊ में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से रिलेटेड न्यूज पेपर में यह अपडेट आया है कि लगभग 6000 छात्रों के कॉपी में उनका मोबाइल नंबर या पता मिला है। सभी छात्र-छात्राओं को जिनके कॉपी में मोबाइल नंबर या पता मिला है, उसे पेपर में उन सभी छात्र-छात्राओं के मार्क्स को शून्य कर दिया जाएगा।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अच्छा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव जी ने बताया कि बहुत निराशा जनक है क्योंकि जिन छात्राओं के कॉपी में मोबाइल नंबर या पता मिले हैं वह सभी छात्र-छात्राएं 3rd Year या 4th Year के है। अगर 1st Year के छात्र-छात्राओं के कॉपी में प्रिया मान सकते थे कि वो अज्ञान थे।
लेकिन थर्ड एवं फोर्थ ईयर के छात्र-छात्राओं के कॉपी में मोबाइल नंबर या पता मिलना, एग्जामिनर से संपर्क करना है।
UP Tablet Yojana : 15 लाख Tablet और बांटने का आदेश
AKTU Odd Semester & COP Result कब आयेगा : AKTU Result 2024
Important Link
Download News | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |