AKTU Even Semester UFM : अभी आया नोटिस, सभी छात्र जल्दी करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

AKTU Even Semester UFM : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के तरफ से 22 नवंबर 2024 को सम सेमेस्टर परीक्षा के UFM को लेकर ऑफिशल नोटिस जारी किया गया है। इस आर्टिकल में इस नोटिस के बारे में पूरी जानकारी दी गई है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Overview of AKTU Even Semester UFM

UniversityDr. A P J Abdul Kalam Technical University (AKTU)
Semester Even Semester
Notice RelatedUFM Regarding
Notice Send fromExam Controller
AKTU Notice Released Date22/11/2024
AKTU Official Websiteaktu.ac.in

AKTU Even Semester UFM Notice Details


डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी AKTU के परीक्षा नियंत्रक प्रो० राजीव कुमार जी ने 22 नवंबर 2024 को AKTU से संबद्ध सभी कॉलेजों में नोटिस भेजा है जो की सम सेमेस्टर परीक्षा Phase II के UFM से संबंधित है।

दोस्तों इस नोटिस में परीक्षा नियंत्रक जी ने बताया है कि जितने भी छात्र-छात्राओं के सम सेमेस्टर परीक्षा Phase 2 का एग्जाम दिया था (जिनका एग्जाम 23 जुलाई 2024 से 27 अगस्त 2024 के मध्य कराया गया था।) उन सभी छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में जिन छात्र-छात्राओं के UFM लगा है। ऐसे छात्र-छात्राएं 30 नवंबर 2024 तक अपना स्पष्टीकरण AKTU के ईमेल आईडी aktuufm@gmail.com पर भेजें।

अगर कोई छात्र अपना स्पष्टीकरण नहीं भेजते है तो यूनिवर्सिटी के द्वारा यह मान लिया जाएगा कि छात्र को UFM को लेकर कुछ नहीं कहना है। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date : 22/11/2024

विषयः शैक्षिक सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर द्वित्तीय चरण की परीक्षाओ में अनुचित साधन प्रयोग (UFM) के अन्तर्गत आने वाले छात्रों के संबंध में।

महोदय,

उपरोक्त विषय के संबंध में अवगत कराना है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर परीक्षायें जो दिनांक 23. 07, 2024 से दिनांक 27.08. 2024 के मध्य सम्पन्न कराई गई थी।

उक्त परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले कतिपय छात्र/छात्रा परीक्षा के दौरन अनुचित साधन प्रयोग (UFM) के अन्तर्गत पाये गये है, ऐसे सभी छात्र/छात्रायें अपना स्पष्टीकरण पत्र के माध्यम से दिनांक 30 नवम्बर 2024 तक कार्यालय के ई-मेल aktuufm@gmail.com पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें, ताकि सम्बन्धित छात्र/छात्रा के परीक्षा परिणाम जारी होने के पूर्व सम्बन्धित छात्र के द्वारा प्रस्तुत पक्ष पर यू०एफ०एम० समिति द्वारा अवलोकन करते हुए यथोचित निर्णय लिया जा सकें।

यदि किसी छात्र/छात्रा द्वारा निर्धारित उक्त तिथि तक अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो विश्वविद्यालय द्वारा यह मान लिया जायेगा कि संबंधित छात्र/छात्रा को कुछ नहीं कहना है। उक्त के अतिरिक्त यह भी सूचित करना है कि सम्बन्धित छात्र व्दारा अपना स्पष्टीकरण देते समय अनुक्रमांक एवं संबंधित विषय कोड अवश्य लिखा जाय तथा ई-मेल केवल एक ही बार किया जाय।

AKTU Odd Semester Exam Form : अभी आया Official Notice

अतः आप से अनुरोध है कि उपरोक्त से संबंधित छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यावाही करने का कष्ट करें।

Important Link

Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
AKTU Official WebsiteClick Here

Leave a Comment