AKTU Exam Date Changed : Dr. APJ Abdul Kalam Technical University (AKTU) ने Even Semester की एग्जाम डेट चेंज कर दिया है, इसको लेकर AKTU ने ऑफिशियल नोटिस जारी किया है। आइए देखते हैं विस्तार से।
AKTU Exam Date Changed: Official Notice Details
Notice Released Date : 26/07/2024
विषय : विश्वविद्यालय की सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की सम्पन्न हो रही लिखित परीक्षाओं में दिनांक 05 अगस्त, 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित करते दिनांक 27 अगस्त, 2024 को सम्पन्न किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषय के विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/प०नि० का0/2024/1 दिनांक 18 जुलाई, 2024 के क्रम में विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर के स्नातक पाठ्यक्रमों एवं सेमेस्टरों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी एवं परास्नातक के विभिन्न ओवर विषयों की द्वितीय चरण की परीक्षायें विश्वविद्यालय के सक्षम स्तर द्वारा दिये अनुमोदनोपरान्त दिनांक 23 जुलाई, 2024 से दिनांक 24 अगस्त, 2024 के मध्य सम्पन्न कराई जा रही है।
उक्त परीक्षाओं के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि जनपद आगरा शहर में “कैलाश मेला एवं कावड़ यात्रा’ के उपलक्ष्य में में सार्वजनिक / स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण तथा कावड़ यात्रा में भीड़-भाड़ एवं अवरूद्ध मार्गों के कारण परीक्षार्थियों के आवागमन में होने वाली असुविधा के दृष्टिगत
छात्रहित में दिनांक 05 अगस्त, 2024 को आयोजित होने वाली विभिन्न विषयों की परीक्षा सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के उपरान्त स्थगित करते हुए अब दिनांक 27 अगस्त, 2024 को यथासमय सम्पन्न कराई जायेगी।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्नुसार अवगत होते हुए उपरोक्त दिनांक 27 अगस्त, 2024 को यथासमय सम्पन्न होने वाली परीक्षा से आच्छादित छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
AKTU Official Notice : अभी जारी हुआ Official Notice, iPMP Program
Important Link
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |
2 thoughts on “AKTU Exam Date Changed : Exam Date बदल गया”
Ye sirf Agra ke liye hai ki pure U.P ke liye…
Pure UP ke liye