BTEUP Practical Date Big Update : अभी आया Official Notice

BTEUP Practical Date : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) ने Even Semester के Practical exam को लेकर बड़ी अपडेट आ रहा है। प्रैक्टिकल 27 जुलाई 2024 से शुरू हो गया है। इसको लेकर Official Notice jari हुआ है। आइए देखते है Full Details

BTEUP Practical Date

BTEUP Practical Date Official Notice Details

Notice Released Date : 26/07/2024

विषय : प्रयोगात्मक परीक्षा डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग सम सेमेस्टर/ बैक पेपर / विशेष बैक पेपर, जून 2024 संपन्न कराए जाने के संबंध में।

महोदय,

कृपया उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि परिषद की आहूत परीक्षा समिति की बैठक दिनांक 14.06.2024 में लिये गये निर्णय के अनुकम में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की सम सेमेस्टर/बैक पेपर/विशेष बैक पेपर, जून-2024 की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 27/07/2024 से 14/08/2024 के मध्य सम्पन्न करायी जानी निर्धारित है।

प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु नियुक्त किये गये परीक्षकों का विवरण संस्था लॉगिन एवं परीक्षक लॉगिन पर उपलब्ध करा दिया गया है। अवशेष ग्रुपों के आवंटन की प्रकिया कार्यालय स्तर पर प्रचलित है जो समयान्तर्गत पूर्ण कर ली जाएगी। परिषद द्वारा आवंटित प्रयोगात्मक परीक्षकों से सम्पर्क स्थापित करते हुए परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

प्रयोगात्मक अंकों की प्रविष्टि परीक्षक द्वारा अपने लॉगिन के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर की जाएगी।

संस्था प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से प्रत्येक स्थिति में यथोचित माध्यम से (श्यामपट्ट पर सूचना चस्पा करके, दूरभाष के माध्यम से या व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से सूचित करते हुए परीक्षा पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे)।

किसी भी दशा में कोई भी छात्र/छात्रा प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित न होने पाये, अन्यथा की स्थिति में यदि कोई छात्र/छात्रा प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह जाता है और वह न्यायालय अथवा आयोग की शरण में जाता है तो इसका समस्त उत्तरदायित्व स्वयं संस्था प्रधानाचार्य का होगा।

इंजीनियरिंग पाठयक्रम में बैंक पेपर / विशेष बैक पेपर का कोई छात्र/छात्रा जिसका प्रयोगात्मक परीक्षा में बैक है उसकी परीक्षा संस्था में उपस्थित परीक्षा लेने आये हुए परीक्षक द्वारा ही सम्पन्न करायी जाएगी एवं अंको की प्रविष्टि परीक्षक लॉगिन पर उपलब्ध लिंक Entry Practical Marks (Other Than List) के माध्यम से की जाएगी।

प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्ण होने का परीक्षक प्रमाण पत्र संस्था प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षक को निर्गत किया जायेगा, परीक्षक प्रमाण पत्र का प्रारूप संलग्न है।

किसी भी दशा में परिषद द्वारा आंवटित परीक्षक के अतिरिक्त अन्य परीक्षक से प्रयोगात्मक परीक्षा संस्था द्वारा सम्पन्न नहीं करायी जायेगी। यदि किसी संस्था में उसी संस्था का परीक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु आवंटित है तो परीक्षक से प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न न करायी जाये, प्रयोगात्मक परीक्षा संबंधी यदि कोई समस्या आती है तो इसकी सूचना अविलम्ब परिषद कार्यालय के अनुभाग-4 की ई०मेल anubhag4bte@gmail.com पर दी जायेगी।

सूचित कराना है कि संस्था स्वयं के स्तर पर दूरभाष द्वारा परीक्षक से संपर्क स्थापित करेंगे तथा संपर्क स्थापित न होने पर ई०-मेल के माध्यम से परीक्षक को सूचित करेगें। यदि अपरिहार्य कारणों से परीक्षक द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने में असमर्थता व्यक्त की जाती है तो संस्था द्वारा परीक्षक से अनिवार्य रूप से इस संबंध में ई०मेल/पत्र प्राप्त कर लिया जाये अथवा परीक्षक के लॉगिन पर Rejection की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से भी परीक्षक रिजेक्ट कर सकते हैं/करा लिया जाये।

संस्था द्वारा परीक्षक से हुई वार्ता का अभिलेख परिषद को उपलब्ध कराया जायेगा तत्पश्चात ही परिषद द्वारा अन्य परीक्षक की नियुक्ति की जायेगी। संस्था द्वारा परिषद कार्यालय को अभिलेखों के साथ परीक्षक का नाम एवं मोबाइल नं० उपरोक्त ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। पूर्ण सूचना प्राप्त न कराने की दशा में परीक्षक परिवर्तित करने के संबंध में परिषद द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

अतः निर्देशित किया जाता है कि प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्ण होने के उपरान्त प्रयोगात्मक परीक्षा की हार्डकॉपी पेपर कोड के बढ़ते कम में व्यवस्थित कर संस्था अपने रिकार्ड में सुरक्षित रखेगीं जो भविष्य में परिषद को आवश्यकता पडने पर उपलब्ध करायी जायेगी।

साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यकम की प्रयोगात्मक परीक्षा

कार्यालय पत्र संख्या प्राशिप / अनु 04/ प्रयोगा०परी0/2024/2980, दिनांक 16.07.2024 के अनुक्रम में दिनांक 16.07.2024 से 31.07.2024 तक सम्पन्न कराने के निर्देश प्रदान किये गये हैं, उक्त प्रयोगात्मक परीक्षा निर्धारित तिथि तक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि के उपरान्त किसी भी दशा में प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी।

यदि किसी संस्था द्वारा निर्धारित तिथि के अन्तर्गत अपनी संस्था की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न नहीं करायी जाती है तो सम्बद्धता शर्तों के अनुसार संस्था एवं आवंटित परीक्षक के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी। जिसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित संस्था एवं आवंटित प्रयोगात्मक परीक्षक का होगा।

BTEUP Sessional/Games/SCA Marks Feeding : Official Notice

Important Link

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
BTEUP Official Website Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top