AKTU Final Exam Scheme Out: Final Exam Schedule यहां से डाउनलोड करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

AKTU ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का फाइनल शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 8 जनवरी 2025 से 7 फरवरी 2025 के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप एग्जाम स्कीम को डाउनलोड कर सकते है। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Overview

Notice Titleविषम सेमेस्टर 2024-25 फाइनल परीक्षा कार्यक्रम
University NameDr. APJ Abdul Kalam Technical University (AKTU)
Exam TypeRegular और Carry Over Subjects
Mode of ExaminationOffline (Various Centers)
Exam Dates8 जनवरी 2025 से 7 फरवरी 2025
Notice Release Date31 दिसंबर 2024

AKTU Final Exam Scheme Out

AKTU ने घोषणा की है कि स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) पाठ्यक्रमों के रेगुलर और कैरी ओवर विषयों की परीक्षाओं के लिए फाइनल परीक्षा कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। पहले परीक्षा का Tentative Schedule जारी किया गया था, लेकिन छात्रों और संस्थानों के अनुरोध पर संशोधन कर यह फाइनल और अंतिम कार्यक्रम Branch Wise और Date/Shift Wise जारी किया गया है।

परीक्षाएं 8 जनवरी 2025 से 7 फरवरी 2025 तक AKTU से संबद्ध विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। सभी छात्र/छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित शाखा और शिफ्ट के अनुसार अंतिम कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी पूरी करें।

AKTU Official Notice Details

Notice Released Date: 31/12/2024

विषय : शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर (स्नातक एवं परास्नातक) के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयो की परीक्षाओं का फाइनल/अन्तिम परीक्षा कार्यक्रम के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/प०नि०का०/2024/1420 दिनांक 05 दिसम्बर 2024 एवं ए०के०टी०यू०/प०नि०का०/2024/1459 दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 के क्रम में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयो की प्रथम चरण की परीक्षा

विश्वविद्यालय के सक्षम स्तर द्वारा दिये अनुमोदनोपरान्त दिनांक 08 जनवरी, 2025 से दिनांक 07 फरवरी, 2025 तक ऑफ लाइन मोड में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराये जाने हेतु Tentative एवं संशोधित परीक्षा कार्यक्रम Branch wise जारी किया गया था।

उक्त के सन्दर्भ में छात्र/छात्राओं एवं संस्थानों द्वारा किये गये अनुरोध को सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदनीपराम्त उपरोक्त विषम सेमेस्टर की परीक्षाजों का फाइनल एवं अन्तिम परीक्षा कार्यक्रम Branch Wise एवं Date and Shift Wise संलग्न कर प्रेषित है।

अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से अवगत होते हुए अपने संस्थान अध्ययनरत के छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Important Link

Download Notice & Exam SchemeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Home PageClick Here
AKTU Official WebsiteClick Here

Leave a Comment